ऑटो

Royal Enfield Hunter 350 Price: अगस्त में लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जानें स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Hunter 350 Price: अगस्त में लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जानें स्पेसिफिकेशन
x
Royal Enfield Hunter 350 Price: रॉयल एनफील्ड अपनी नई क्रूज़र बाइक Hunter 350 को अगस्त में लॉन्च करने वाली है

Royal Enfield Hunter 350 Price: Royal Enfield अपनी नई बाइक Hunter 350 को अगस्त में लॉन्च करने वाली है. हंटर 350 को 4 से 8 अगस्त 2022 के बीच शो रूम में बिकने के लिए पेश कर दिया जाएगा। किफायती रेंज की Royal Enfield Hunter 350 की लॉन्च का काफी दिनों से इंतज़ार था.

यह बात इतनी सस्ती है कि इसकी कीमत Classic 350 से भी कम है। जाहिर है कि बाइक लवर्स हमेशा से रॉयल एनफील्ड की कोई क्रूज़ बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी को देखते हुए वह अपने अरमानों को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन कंपनी Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च करने वाली है जिसकी प्राइज़ Classic 350 और Meteor से काफी कम होगी।

Royal Enfield Hunter 350 Specification

  • Royal Enfield Hunter 350 Engine: बाइक में 359CC का पॉवरफुल इंजन दिया गया है, जो 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
  • Royal Enfield Hunter 350 Torque: हंटर 350 का इंजन 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 20.20Bhp का पीक टॉर्क मिलता है
  • Royal Enfield Hunter 350 Top Speed: 125Kmph
  • Royal Enfield Hunter 350 Mileage: कंपनी का दावा है कि यह बाइक 35 से 42 KM का माइलेज देती है
  • Royal Enfield Hunter 350 Launch In India: कंपनी अपनी सस्ती क्रूज़र बाइक Hunter 350 को 4 अगस्त से लेकर 8 अगस्त के बीच मार्केट में पेश करने वाली है.

Royal Enfield Hunter 350 Feature

हंटर 350 को मिटिओर 350 वाले प्लेटफार्म में ही तैयार किया गया है जिसके कारण इसके फीचर्स मिटिओर से काफी मेल खाते हैं. बाइक में हेडलाइट हैलोजन और बैकलाइट Led है। नई हंटर 350 के दोनों पहियों में डुएल ABS डिस्क ब्रेक लगे हैं. जो राइडिंग को और ज़्यादा सेफ बना देती है. पीछे बैठने वाले को-राइडर के लिए पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है। वहीं ऐसा भी अंजादा लगाया गया है कि हंटर 350 अन्य बाइक की तुलना में हल्की होगी

Royal Enfield Hunter 350 Price In India

कीमत की बात करें तो ये बाइक रॉयल एनफील्ड की Classic 350 और Meteor से काफी सस्ती होगी। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बाइक की कीमत 1.30 लाख के करीब हो सकती है जो इसे Royal Enfield की सबसे सस्ती क्रूज़ बाइक बना देती है


Next Story