ऑटो

Pure EV EPluto 7G के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत, सिंगल चार्ज में 150 Km की रेंज देती है यह ई-स्कूटर

Pure EV EPluto 7G के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत, सिंगल चार्ज में 150 Km की रेंज देती है यह ई-स्कूटर
x
Pure EV EPluto 7G Price: हैदराबाद बेस्ड ई-व्हीकल बनाने वाली कंपनी Pure EV ने नई ई-स्कूटर EPluto 7G को लॉन्च कर दिया है

Pure EV EPluto 7G Review In Hindi: हैदराबाद बेस्ड इ-व्हीकल बनाने वाली कंपनी Pure EV ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Pure EV EPluto 7G को लॉन्च कर दिया है. रेंज और कीमत के मामले में OLA S1 को पछाड़ने वाली इस स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस E-Scooter की बुकिंग शुरू कर दी है. आईये Pure EV EPluto 7G के बारे में जानते हैं

Pure EV EPluto 7G Booking: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है. जबकी इसकी डिलेवरी मई के अंत से शुरू हो जाएगी

Pure EV EPluto 7G Specifications

  • Pure EV EPluto 7G Battery: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में AIS प्रमाणित 3.0 kWh बैटरी पैक मिलता है.
  • Pure EV EPluto 7G Motor: इस स्कूटर में 1.5 KW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है
  • Pure EV EPluto 7G Top Speed: E-Scooter सिर्फ 5 सेकेंड में 0 To 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 60Kmph है
  • Pure EV EPluto 7G Range: कम्पनी का दावा है कि Pure EV EPluto 7G की टॉप रेंज 150Km है. लेकिन यह 100 से 150Km की रेंज देती है. इस स्कूटर की रेंज इसके राइडिंग मोड़ पर निर्भर है. अगर आप इसे एको मोड पर चलाते हैं तो यह 150Km की रेंज देती है
  • Pure EV EPluto 7G Color Options: इस स्कूटर में मैट ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं.

Pure EV EPluto 7G Features:

Pure EV EPluto 7G में रेट्रो डिजाइन लैंग्वेज है. यानी यह मॉर्डन टू-व्हीलर होने के साथ पुराने ज़माने के स्कूटर वाली फीलिंग देती है. इसमें सामने की तरफ गोल LED डेटाइम रनिंग DRLS हैं. इसके अलावा एंटी थेफ़्ट, नेविगेशन, अलार्म सिस्टम, बड़ा डिस्प्ले, BT कनेक्टिविटी, हाई टॉर्क मोटर विथ रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Pure EV EPluto 7G Price

इस स्कूटर की कीमत मात्र 94,999 रुपए रखी है।

Next Story