ऑटो

Pure EV Electric Bike: प्योर EV ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक ETRYST 350, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

Pure EV Electric Bike: प्योर EV ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक ETRYST 350, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
x
Pure EV Electric Bike ETRYST 350 Price: Pure EV की ETRYST 350 Price कंपनी की पहली Electric Bike है

ETRYST 350 Specifications In Hindi: प्योर ईवी (Pure EV) कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Pure EV First Electric Bike) लॉन्च कर दी है. बाइक का नाम ETRYST 350 (एट्रीस्ट 350) है. इस बाइक को मेट्रो सिटी में बिकने के लिए पेश किया गया है और कुछ ही दिनों में इसे देशभर में मौजूद 100 स अधिक शो रूम में बिकने के लिए पेश कर दिया जाएगा।

एट्रीस्ट 350 के स्पेसिफिकेशंस

ETRYST 350 Specifications In Hindi:

  • ETRYST 350 Range: Pure EV Electric Bike की रेंज 140KM है
  • ETRYST 350 Battery: बाइक में 3.5 kWh की बैटरी दी गई है जो AIS 156 के हिसाब से बनाई गई है.
  • ETRYST 350 Top Speed: बाइक की टॉप स्पीड 85Kmph है जिसमे 5 साल या 50,000 km की वारंटी है

एट्रीस्ट 350 के फीचर्स

ETRYST 350 Features:बाइक में वैसे तो कोई साउंड नहीं है लेकिन कंपनी ने ETRYST 350 में ऐसा आर्टिफिशियल साउंड सिस्टम लगाया है जिसकी मदद से इसे आप सुपर बाइक के एक्सॉस्ट साउंड को भी बजा सकते हैं, बाइक में इकोनॉमिकल और है स्पीड मोड़ दिए गए हैं. बाइक तीन कलर ऑप्शन में अवेलबल है. जो रेड, ब्लैक और ब्लू में अवेलबल है

एट्रीस्ट 350 की कीमत

ETRYST 350 Price: Pure EV ETRYST 350 की कीमत 1,54,999 रुपए (Ex-Showroom) है. लेकिन कई राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों में सब्सिडी ऑफर करती हैं

Pure EV Show Room: फ़िलहाल देश के 100 शहरों में Pure EV की दिलकरशिप मौजूद है लेकिन फौरी तौर पर इस बाइक को मैट्रो सिटी और टियर 1 शहरों में पेश किया गया है।


Next Story