ऑटो

Pure EV EcoDryft सिंगल चार्ज में 135 किमी की रेंज देती है, कीमत काफी कम है

Pure EV EcoDryft सिंगल चार्ज में 135 किमी की रेंज देती है, कीमत काफी कम है
x
Pure EV EcoDryft Specifications: आप इसे Best Cheap Electric Bike कह सकते है. Pure EV ने 30 जनवरी को इसे ,लॉन्च किया है

Pure EV EcoDryft Price: हैदराबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने अपनी लेटेस्ट Electric Bike, Pure EV EcoDryft को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि Pure EV EcoDryft सिंगल चार्ज में 135 KM की रेंज ऑफर करती है और इसकी कीमत Electric Scooters से भी कम है.

आईये Pure EV EcoDryft के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानते हैं.

Pure EV EcoDryft Specifications

  • Pure EV EcoDryft Battery Pack: प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट में AIS 156 से सर्टिफाइड 3.0 kWh का बैटरी पैक दिया गया है
  • Pure EV EcoDryft Motor: लेक्ट्रिक बाइक 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर को स्पोर्ट करती है
  • Pure EV EcoDryft Range: यह बाइक एक बार के फुल चार्ज पर 85 से 135 किमी तक की रेंज देती है
  • Pure EV EcoDryft Top Speed: इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की है।
  • Pure EV EcoDryft Charger: इसे चार्ज करने के लिए 60 वोल्ट का चार्जर दिया गया है।
  • Pure EV EcoDryft Charging Time: बैटरी को 3 घंटे में 20-80% और 6 घंटे में 0-100% चार्ज किया जा सकता है
  • Pure EV EcoDryft Color Options: यह लेक्ट्रिक बाइक चार कलर वैरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में अवेलेबल है।

Pure EV EcoDryft Features

Pure EV EcoDryft असल में बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसमे एंग्यूलर हेडलैम्प, 5-स्पोक एलॉय व्हील और एक सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं. इस बाइक में कोई गियर बॉक्स नहीं है. यानी सिर्फ चाबी घुमाकर इसे स्टार्ट किया जा सकता है और स्कूटर की तरह राइड का मजा लिया जा सकता है.

Pure EV EcoDryft Price

हैदराबाद में इस बाइक पर सरकार सब्सिडी देती है, लेकिन कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी नहीं मिल पाती। वैसे इस बाइक की कीमत 99,999 रुपए तय की गई है


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story