ऑटो

नए अवतार में लांच हुई Pulsar 125, जानें नए लुक्स में क्या-क्या बदलाव हुए

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition
x
Pulsar 125 Carbon Fibre edition : बजाज ने Pulsar 125 का कार्बन एडिशन लांच कर दिया है। जिसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका बदला हुआ लुक।

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition : भारतीय बाइक निर्माता कम्पनी बजाज ने अपनी Pulsar Series की शुरूआती बाइक के लुक्स में गजब के परिवर्तन किये हैं. New Bajaj Pulsar 125 में कार्बन फाइबर का टच दिया गया है, जिसके बाद कम्पनी ने Pulsar 125 Carbon Fibre Edition को लांच कर दिया गया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसके लुक्स ही थे जो की किसी 150cc बाइक होने का आभास कराते हैं और बदलाव के बाद यह और भी ज्यादा स्पोर्टी एपील के साथ आने वाली है. साथ ही Bajaj कम्पनी के लिए इस सीरीज की सभी बाइक्स काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहीं हैं। जिसके कारण इसे पुराने वाले लुक में अलग से चीजें जोड़ी गई हैं।

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Specifications

  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Engine : बाइक का इंजन 124.4cc का सिंगल सिलेंडर है।
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Power : बाइक का 124.4cc का इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर जनरेट करता है।
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Torque : इस बाइक का इंजन 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition GearBox : 5 स्पीड
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Kerb Weight : 142 kg
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Ground Clearance : 165mm
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Mileage : 57 kmpl
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Fuel Tank : 15-litre
  • Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Price : इस बाइक की कीमत 89,254 रूपए शुरूआती है।

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Look : बजाज ने इस बाइक को दो ऑप्शन रेड और ब्लू में पेश किया है। दोनों ही कलर ऑप्शंस में ब्लैक कलर के बेस पेण्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट फेंडर, टैंक और पीछे वाले काउल में कार्बन फाइबर के ग्राफिक्स ऐड किये गए हैं। साथ ही में बाइक के अन्य हिस्सों पर स्ट्राइप्स पर ग्राफिक्स का प्रयोग किया गया है।

Next Story