One Moto ने ₹1.99 लाख की कीमत में लांच की Electa Electric Scooter
Electa Electric Scooter Launched: देश विदेश में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एवं ईंधन के बढ़ते दामों को मद्देनजर रखते हुए लोगों में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की उत्सुकता बढ़ गई है। भारत में ईवीएस में कई विदेशी कंपनियां और देसी कंपनियों ने स्कूटर निकाले हैं।
ब्रिटिश कंपनी वन मोटो (British company One Moto) ने अपनी प्रीमियम ईवीएस की पेशकश ई वी इंडिया में कड़ी थी जिसमें उसने अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा के लांच करने की घोषणा की थी।
Electa Electric Scooter Features:
वन मोटो (One Moto) ने इलेक्टा (Electa) को युवाओं को आकर्षित करने को बनाया है जिसमें युवाओं की जरूरत का ध्यान रखा गया है। इलेक्टा की गति की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है कंपनी के द्वारा इस जानकारी को साझा किया गया है। इसके दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और ऑप्शनल क्लास अपडेट दिया गया है।
सबसे आकर्षक इलेक्टा में इसकी बैट्री है जिसे कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि वह 4 घंटे में फुल चार्ज होती है जो 150km का सफर तय कर सकेंगे ।72v और 43a डिटैचेबल लिथियम आयन से बनी है यह बैटरी। बैटरी पर कंपनी ने 3 साल की वारंटी भी दी है।