ऑटो

Nitin Gadkari On Mercedes Benz: नितिन गडकरी ने मर्सिडीज बेंज से कहा- मैं आपकी गाड़ी नहीं खरीद सकता

Nitin Gadkari On Mercedes Benz: नितिन गडकरी ने मर्सिडीज बेंज से कहा- मैं आपकी गाड़ी नहीं खरीद सकता
x
Nitin Gadkari On Mercedes Benz: नितिन गडकरी ने कहा मैं आपकी गाड़ी नहीं खरीद सकता

Nitin Gadkari On Mercedes Benz: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मर्सडीज बेंज कंपनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जर्मनी की प्रीमियम कार मानाने वाली कंपनी Mercedes Benz से कहा है कि आप अपनी प्रितमियम गाड़ियों को स्थानीय स्तर पर बनाइये, इससे आपकी गाड़ियों की कीमत कम होगी

नितिन गडकरी Mercedes Benz के एक कार्यक्रम में गए थे, जहां उन्होंने कंपनी की तारीफ करते हुए मौके पर ही ऐसी नसीहत देदी जिसके कारण कंपनी सोच में पड़ गई. इवेंट में गडकरी ने कहा कि- आप अपनी गाड़ियों की कीमत को कम करिए, हम लोग मिडल क्लास लोग हैं, यहां तक कि मैं भी आपकी कार नहीं खरीद सकता।

मैं मर्सडीज कार नहीं खरीद सकता

नितिन गडकरी को मर्सडीज ने अपने इवेंट में बुलाया था और वो गए भी, लेकिन कंपनी के कार्यक्रम नितिन गडकरी ने तारीफ करने की जगह सच बोल दिया। नितिन गडकरी ने मर्सडीज के कार्यक्रम में ही यह कह दिया कि मैं आपकी कार खरीदना नहीं अफोर्ड कर सकता क्योंकी यह बहुत महंगी है।

दरअसल नितिन गडकरी महाराष्ट्र के पुणे में मर्सिडीज-बेंज की कार लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे थे. बता दें कि मर्सिडीज-बेंज (mercedes-benz) ने इंडियन मार्केट में पहली मेक-इन-इंडिया Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सैलून कार को लॉन्च किया. इस मौके पर गडकरी ने मर्सिडीज-बेंज को स्थानीय स्तर पर ज़्यादा उत्पादन करने की नसीहत देदी

नितिन गडकरी के कहने का साफ़ मतलब ये था कि वो Make In India के तहत भारत में ज़्यादा कार का प्रोडक्शन करें, ताकि उनकी गाड़ियों की लागत में कमी आए और एक मिडल क्लास व्यक्ति भी मर्सडीज की गाड़ियों को खरीद सके

355% बढ़ी EV की सेल

नितिन गडकरी ने मर्सड़ज के इवेंट में ये भी बताया कि भारत में लोग अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने में अपनी दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं. बीते एक साल में EV की सेल्स 355% बढ़ी है. वर्तमान में भारत का ऑटो मार्केट 7.8 लाख करोड़ का है जिसमे निर्यात 3.5 लाख करोड़ है हमने इसे 15 लाख करोड़ तक पहूंचना है

Next Story