ऑटो

न्यू ईयर में MG लांच करेगी 452km की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, स्टाइलिश लुक्स के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

न्यू ईयर में MG लांच करेगी 452km की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, स्टाइलिश लुक्स के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
x
MG 4 EV: एमजी मोटर्स जनवरी में ऑटो एक्सपो में अपनी MG 4 EV को पेश करने जा रही है।

MG 4 EV At 2023 Auto Expo : एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच करने वाली है। जिसका नाम MG 4 EV होगा। इस एसयूवी को जनवरी में इण्डिया में होने वाले 2023 Auto Expo में पेश किया जायेगा। इस कार ने अनवील होने से पहले ही NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेट में इस कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से सम्बंधित जो भी जानकारियां उपलब्ध हैं उनके अनुसार ही आपको MG 4 EV के बारे में बताएंगे।

MG 4 EV Specifications

  • MG 4 EV Battery Pack : दो बैटरी पैक विकल्प होंगे - 51kWh और 64kWh.
  • MG 4 EV Power : छोटी बैटरी पैक 170hp की पावर और बड़ा बैटरी पैक 203hp की पावर जनरेट करता है।
  • MG 4 EV Torque : टार्क आउटपुट की बात करें तो दोनों ही 250nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेंगे।
  • MG 4 EV Range : छोटे बैटरी पैक के साथ 350km जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 452km की रेंज एक्सपेक्टेड है।
  • MG 4 EV Charging Time : 10 से 100 पर्सेंट चार्ज होने में 7.5 से 9 घंटे लगेंगे। वहीं 150W के DC चार्जर से मात्र 35 से 39 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाएगी।

MG 4 EV Features

एमजी की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं.

Next Story