ऑटो

पेश है दुनिया की सबसे तेज 'उड़ने वाली बाइक', 804 KM की स्पीड, 644 किमी रेंज

पेश है दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली बाइक, 804 KM की स्पीड, 644 किमी रेंज
x
World's Fastest Flying Bike: विमान से भी तेज रफ़्तार में उड़ने वाली बाइक बना ली गई है. इसे जेटपैक एविएशन (Jetpack Aviation) की कंपनी मेमैन एयरोस्पेस (Mayman Aerospace) ने बनाया है. फ्लाइंग बाइक की गति सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

World's Fastest Flying Bike Speeder: विमान से भी तेज रफ़्तार में उड़ने वाली एयर बाइक (Air Bike) बना ली गई है. इसे जेटपैक एविएशन (Jetpack Aviation) की कंपनी मेमैन एयरोस्पेस (Mayman Aerospace) ने बनाया है. फ्लाइंग बाइक की गति सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. मेमैन एयरोस्पेस के मालिक डेविड मेमैन ने इसका नाम 'स्पीडर' (Flying Bike Speeder) रखा है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे उड़ान भरने की अनुमति मिल जाएगी. इसके बाद कुछ सालों बाद आपको लोग इसे उड़ाते हुए मिल जाएंगे.

सामान्य कमर्शियल प्लेन की स्पीड 880 से 926 किमी प्रति घंटा होती है. लेकिन जो फ्लाइंग बाइक मेमैन एयरोस्पेस द्वारा बनाई गई है, उसकी स्पीड 804 किमी प्रति घंटा की है, जबकि रेंज 644 किमी की बताई जा रही है. डेविड मेमैन के मुताबिक़, यह स्पीडर दुनिया की सबसे तेज गति से उड़ने वाली फ्लाइंग बाइक है. इसकी रफ़्तार अन्य विमानों की गति की तुलना में भी कहीं ज्यादा है.

डेविड मेमैन के अनुसार, फ्लाइंग बाइक 'स्पीडर' एक एयर यूटिलिटी व्हीकल (AUV) है. यानी इसका उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है. क्योंकि हेलिकॉप्टर बड़े, जटिल, महंगे और पायलटों के बगैर नहीं उड़ सकते. ड्रोन्स कम वजन उठाते हैं. रेंज छोटी है. धीमे होते हैं. eVTOL के साथ बैटरी की दिक्कत, काफी बड़े और धीमे होते हैं. इसलिए हमारी ये बाइक ज्यादा काम आएगी. इसमें आठ जेट इंजन लगे हैं.

एयूवी स्पीडर 1000 किलो तक का भार कैरी करने की क्षमता रखती है. इसकी गति 804 किमी प्रति घंटा (Flying Bike Speeder Speed Limit) है. इसे एक बड़ी मोटरसाइकिल के आकार में बनाया गया है. रफ़्तार किसी कमर्शियल प्लेन की तरह है. एक बार उड़ान भरने के बाद स्पीडर करीब 644 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यह खुद से उड़ान भर सकता है. पायलट उड़ा सकता है. या फिर रिमोट से भी उड़ाया जा सकता है.

कार्गो व्हीकल में तब्दील हो सकती है स्पीडर

स्पीडर एक मॉड्यूलर एयर बाइक है. यानी यह कार्गो व्हीकल में भी तब्दील हो सकती है. इससे क्रिटिकल कार्गो भेजा जा सकता है. जैसे ऑयल रिग पर अगर एक छोटा यंत्र खराब हो तो करोड़ों का नुकसान होता है. ऐसे में स्पीडर पर सामान रख कर उसे समुद्र में मौजूद रिग तक पहुंचाया जा सकता है. इसे कहीं भी उड़ाया जा सकता है. जंगल के ऊपर, पहाड़ पर, समुद्र या नदियों के ऊपर. यानी यह ऑल टरेन VTOL बन सकता है.

इसका उपयोग जंगल की आग बुझाने के लिए उड़ने वाले फायर फाइटर की तरह भी कर सकते हैं. यह किसी ऊंची इमारत या जंगल के पास लगी आग को बुझाने में मदद कर सकता है. डिजास्टर रिकवरी यानी अगर कोई बुरी तरह जख्मी या बीमार है और उसे जल्दी से अस्पताल पहुंचाना है. तो उसे इसमें लिटाकर, बांधकर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. क्योंकि यह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है.



डेविड मेमैन ने साल 2015 में अपना जेटपैक विकसित किया था. उसके बाद वो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के आसपास उड़े थे. उसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों न उड़ने वाली बाइक बनाई जाए. साल 2018 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इस बाइक में जहाज वाला ईंधन ही लगेगा. यानी एविएशन फ्यूल. मेमैन एयरोस्पेस फिलहाल अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से परीक्षण उड़ानों को देखने और करने की अनुमति मांग चुका है. देखते हैं कि ये कब उड़ान भरेगा.

Next Story