ऑटो

Maruti Suzuki Jimny India Launch: महिंद्रा थार से पंगा लेने लॉन्च हो रही मारुती जिम्मी

Maruti Suzuki Jimny India Launch: महिंद्रा थार से पंगा लेने लॉन्च हो रही मारुती जिम्मी
x
Maruti Suzuki Jimny India Launch: Gypsy का नया Jimny को मारुती सुजुकी लॉन्च करने वाली है

Maruti Suzuki Jimny India Launch: कुछ सालों पहले तक मारुती-सुजुकी का इंडियन ऑटोमोबाइल में भयंकर क्रेज हुआ करता है. मारुती की सबसे बढ़िया फोर-व्हील ड्राइव स्पोर्ट्स SUV Gypsy उस वक़्त काफी पॉपुलर हुआ करती थी, बाद में मारुती ने Gypsy का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, हालांकि जिप्सी के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. मारुती सुजुकी Gypsy को दोबारा से लॉन्च करने वाली है लेकिन इस बाद जिप्सी का नाम जिस्पी नहीं बल्कि Jimmy होगा, जो Gypsy का नया अवतार कहा जा रहा है

मारुती सुजुकी जिम्मी के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा सामना Mahindra Thar और Force Gurkha से होगा, यह दोनों गाड़ियों का मार्केट बहुत बड़ा है इसी लिए जिम्मी को अपनी जगह बनाने में थोड़ी मशक्क्त तो करनी पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं मारुती अपनी फोर व्हील ड्राइव SUV जिम्मी को कब लॉन्च करेगी और इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत क्या होगी

Maruti Suzuki Jimny Price Features Specification

Maruti Suzuki Jimny Specification

  • Maruti Suzuki Jimny Engine- 1.5 Ltr K15B पेट्रोल इंजन जो 12 वॉल्ट माइल्ड हाइब्रिड होगा
  • Maruti Suzuki Jimny Power And Torque: 102 Bhp मैक्स पावर और 138 Nm पीक टॉर्क

Maruti Suzuki अपनी पुरानी ऑफ रोड SUV Gypsy के नए अवतार को जल्द ही Jimmi से भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जिम्नी का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट भारत में अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है. Jimmi SUV का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होने वाला है. नई जिम्नी के दो वेरिएंट होंगे जिनमें एक 5-सीटर और दूसरी 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश होगी।

Maruti Suzuki Jimny Launch In India: कंपनी फ़िलहाल इस कार को विदेशों में बेच रही है, भारत में जिम्मी को लॉन्च करने के लिए इसे लेफ्ट हेंड साइड वाला बनाना पड़ेगा जिसकी मैन्युफेक्चरिंग भारत में ही होगी, ऐसा अनुमान है कि मारुती सुजुकी अपनी नई कार जिम्मी को अगले साल की शरुआत में पेश कर सकती है.

Next Story