ऑटो

महिंद्रा लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE.05 EV, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE.05 EV, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
x
Mahindra BE.05 EV Specifications And Features : महिंद्रा ने अपनी नई बीई.05 ईवी के कॉन्सेप्ट को अनवील कर दिया है।

Mahindra BE.05 EV Specifications And Features : महिंद्रा ने अपनी नई बीई.05 ईवी के कॉन्सेप्ट को अनवील कर दिया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारियों की आधिकारिक पुष्टि कम्पनी के द्वारा अभी नहीं की गई है। लेकिन मीडिया में उपलब्ध जानकरियों के अनुसार महिंद्रा (Mahindra) अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) Mahindra BE.05 EV को नए एंग्लो मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। जो की दो अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ में लांच होगी। यह महिंद्रा के द्वारा लांच की जाने वाली पहली EV Car हो सकती है। इस स्पोर्टी कॉम्पैक्ट EV को सीधे तौर पर हुंडई कोना और एमजी जेडएस ईवी और टाटा की अविन्या का कम्पटीटर माना जा रहा है। आइये जानते हैं Mahindra BE.05 EV किन खूबियों के साथ में आएगी।

Mahindra BE.05 EV Specifications

Mahindra BE.05 EV Battery Capacity

दो साइज़ के बैटरी पैक्स 60 Kwh और 80 Kwh के साथ में आएगी।

Mahindra BE.05 EV Power

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल के साथ 285 पीएस की पावर देगी, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल्स के साथ यह 394 पीएस तक की पावर जरनेट करेगी।

Mahindra BE.05 EV Range

इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 450 किलोमीटर तक होगी।

Mahindra BE.05 EV Charging

175 किलोवाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। जो की 80 प्रतिशत मात्र 30 मिनट में चार्ज कर देगी।

Mahindra BE.05 EV Price

24 लाख रूपए एक्स शो रूम की कीमत में लांच हो सकती है।

Mahindra BE.05 EV Verdict

महिंद्रा की जिस कार का टीजर जारी किया गया था, जहां तक ​​इंटीरियर की बात है, आने वाली गाड़ी में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और फंक्शनल डैशबोर्ड के साथ एक साफ-सुथरा लेआउट मिलेगा। इसके अलावा, BE .05 ओवर-द-एयर अपडेट, एक हेड-अप-डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ और लेटेस्ट ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को पेश करेगी।

Next Story