ऑटो

Ather 450X और Hero Vida V1 में जानें कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है? जानें

Ather 450X और Hero Vida V1 में जानें कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है? जानें
x
Ather 450X vs Hero Vida V1 : दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है? जानें कम्पेरिजन।

Ather 450X and Hero Vida V1 : अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं और आपको Ather 450X और Hero Vida V1 में कन्फ्यूज हैं, तो हम आपको दोनों के बीच कम्पेरिजन के माध्यम से आपको बताएंगे दोनों स्कूटर के पावर फिगर्स और फीचर्स का तुलनात्मक अवलोकन करके बताएंगे कि आपके लिए किसे खरीदना वैल्यू फॉर मनी रहेगा।

Ather 450X and Hero Vida V1 Comparison

Ather 450X Specifications

Ather 450X में 3.3 kW की बैटरी मिलती है, इसकी मोटर 5400 की मैक्स पावर जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। टॉप स्पीड की बात करें तो 80kmph की तेज रफ़्तार से चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 5 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Ather 450X Features

राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, इको, स्मार्ट ईको, आईपी रेटिंग (कंट्रोलर), एजीपीएसएम के साथ जीएनएसएस, 4जी एलटीई, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, गाइड मी होम लाइट, ऑन बोर्ड मैप्स, डॉक्युमेंट स्टोरेज, राइड स्टैटिक्स, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Ather 450X Price : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.36 लाख रूपए है।

Hero Vida V1 Specifications

Hero Vida V1 में 3.9 kW बैटरी दी गई है, जिसकी मोटर 6000w की पावर जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह 143 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। 26 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। सिंगल चार्ज में यह 165 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

Hero Vida V1 Features

डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पार्किंग असिस्टेंस, इमरजेंसी अलर्ट, फॉलो मी हेडलैम्प, राइडिंग मोड्स - इको / राइड, स्पोर्ट, कस्टम, विडा क्लाउड, 4जी कनेक्टिविटी, ट्रैक माय बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, एसओएस अलर्ट और बटन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Hero Vida V1 Price : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.34 लाख रूपए है।

Ather 450X and Hero Vida V1 Comparison Which Is Better

दोनों ही बाइक्स के कम्पेरिजन के बाद यह साफ तौर पर कह सकते हैं। Hero Vida V1 चाहे बैटरी हो या पावर हर मामले में Ather 450X से आगे है और सस्ती भी है।

Next Story