ऑटो

Kia EV9 30 मिनट में चार्ज होकर देगी 500Km की रेंज, Kia की शानदार Electric SUV का कोई जवाब नहीं

Kia EV9 30 मिनट में चार्ज होकर देगी 500Km की रेंज, Kia की शानदार Electric SUV का कोई जवाब नहीं
x
Kia EV9 Specification: हाल ही में Kia Motors ने अपनी लक्सरी इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग शुरू की है वहीं अब Kia EV9 की लॉन्चिंग की बातें चलने लगी है

Kia Electric Car, Kia Electric SUV: किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई Luxury Electric Car, Kia EV6 को पेश किया है जिसके सिर्फ 100 यूनिट्स भारत में बुक की गई हैं. अब किआ की नई इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 की चर्चा होने लगी है. फ़िलहाल Kia EV9 टेस्टिंग पीरियड में चल रही है लेकिन इसकी पहली झलक रिवील हो गई है.

ऐसा कहा जा रहा है कि Kia EV9 सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज में 500KM की रेंज देती है. वैसे डिज़ाइन और रेंज की मामले में Kia EV6 काफी दमदार है और Tesla Car से ज़्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देती है मगर Kia EV6 आम आदमी के बजट से बाहर है.

तो आइये जानते हैं Kia EV9, Kia EV9 Price, Kia EV9 Launch In India, Kia EV9 Specification, Kia EV9 Price In India, Kia EV9 Charging Time, Kia EV9 Range

Kia EV9 Specifications

  • Kia EV9 Range: 500Km सिंगल चार्ज
  • Kia EV9 Charging Time: 30 मिनट में 10% से 100% चार्ज
  • Kia EV9 Sitting Number: ये SUV 7 सीटर गाडी है
  • Kia EV9 Top Speed: सिर्फ 5.7 सेकेण्ड में 100Kmph की स्पीड
  • Kia EV9 Size: लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी और कद 1,790 मिमी है.

Kia EV9 Features

फ़िलहाल इस कार के फीचर्स के बारे में ज़्यादा जानकरी नहीं मिली है क्योंकि Kia EV9 अभी टेस्टिंग पीरियड में चल रही है. लेकिन इस बात की कन्फर्मेशन जरूर है Kia EV9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन Kia EV 6 और EV7 से ज़्यादा सॉलिड होने वाले हैं।

Kia EV9 Price: इस कार की कीमत 80 लाख रुपए से शुरू हो सकती है

Kia EV9 Launch In India: Kia Motors ने इस Electric SUV को साल 2021 के ऑटो एक्सपो में इंट्रोड्यूस किया था ऐसा बताया जा रहा है कि Kia Electric SUV साल 2023 में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी








Next Story