ऑटो

Kawasaki Versys 650 Facelift Price In India: कावासाकी की नई बाइक Versys 650 लॉन्च होने वाली है, स्पेसिफिकेशन जान लीजिये

Kawasaki Versys 650 Facelift Price In India: कावासाकी की नई बाइक Versys 650 लॉन्च होने वाली है, स्पेसिफिकेशन जान लीजिये
x
Kawasaki Versys 650 Facelift Price In India: कावासाकी इसी साल अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Versys 650 Facelift को इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है

Kawasaki Versys 650 Facelift Launch Date In India: कावासाकी कंपनी अपनी कई सुपरबाइक Kawasaki Versys 650 Facelift को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है. इसी साल यह Superbike इंडियन मार्केट में बिकने के लिए पेश हो जाएगी। बता दें कि Kawasaki Versys 650 पहले से ही मार्केट में मौजूद है और अब जो बाइक आने वाली है वो फेसलिफ्ट मॉडल है मतलब Kawasaki Versys 650 Facelift का अपग्रेडेड वर्जन है.

Kawasaki Versys 650 Facelift Look And Design

Kawasaki Versys 650 Facelift का लुक और डिज़ाइन Kawasaki Versys 650 से थोड़ा अलग होने वाला है. New Kawasaki Versys 650 Facelift में 21 लीटर का फ्यूल टैंक और नया इंजन काउल और नए ग्राफिक्स मिलते हैं. राइडिंग में सहूलियत के लिहाज से इस बाइक में स्प्लिट-टाइप सीट, न्यू फोर वे अड़जस्टबल विंडस्क्रीन, बड़ा हैंडलबार और ड्यूल LED हेडलैम्प के साथ बहुत कुछ नए फीचर्स मिलते हैं. पुराने वाले मॉडल और नई Kawasaki Versys 650 Facelift में सिर्फ एक समानता है जो है इसका हाई-टेन्सील्ड स्टील फ्रेम।

Kawasaki Versys 650 Vs Kawasaki Versys 650 Facelift

नई कावासाकी वर्सेज 650 फेसलिफ्ट का इंजन और मौजूदा वर्सेज 650 के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। दोनों बाइक्स में 649 CC का पैरलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 66 Bhp की मैक्स पावर और 61Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो दोनों बाइक्स में 6 गिरीबॉक्स हैं.

Kawasaki Versys 650 Facelift Features

नई वर्सेज फ़ासलिस्ट में बेहतर हैंडलिंग के लिए डुएल चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, मिलता है. दोनों पहियों में ABS डिस्क ब्रेक मिलते हैं. साथ ही इस बाइक में BT कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और TFT डिजिटल स्क्रीन मिलती है.

Kawasaki Versys 650 Facelift Launch Date In India: कावासाकी जल्द इस बाइक को लॉन्च करने वाला है लेकिन लॉन्च डेट से अबतक पर्दा नहीं उठा है

Kawasaki Versys 650 Facelift Price In India: यह बाइक मौजूदा मॉडल से करीब 50 हज़ार रुपए महंगी हो सकती है, मौजूदा Kawasaki Versys 650 की शरुआती कीमत 6.45 लाख रुपए है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story