ऑटो

Hyundai Electric Car: जल्द पेश होगी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5, जानें सबकुछ

Hyundai Electric Car: जल्द पेश होगी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5, जानें सबकुछ
x
Hyundai Electric Car Ioniq 5 Price: टाटा की EV's को तगड़ा कॉम्पिटिशन देने के लिए Hyundai Ioniq 5 लॉन्च होने वाली है

Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India: भारत में Tata Motors EV मार्केट में राज कर रहा है. लेकिन जल्द की Tata EV's को तगड़ा कॉम्पिटिशन देने के लिए Hyundai अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Electric Car) लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम Hyundai Ioniq 5 बताया जा रहा है.


Hyundai Motors India Limited (HMIL) जल्द ही भारत में Hyundai Ioniq 5 में लॉन्च करने वाला है. जिसका सीधा कॉम्पिटिशन Tata Nexon EV से होने वाला है. बता दें कि विदेशों में Ioniq 5 को Best Car In The World 2022 का टाइटल मिल गया है.

Hyundai Ioniq 5 के स्पेसिफिकेशन्स

Hyundai Ioniq 5 Specifications

  • Hyundai Ioniq 5 Battery: में 39.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है. साथ ही इसमें 64 kwh बैटरी पैक वाला ऑप्शन भी मिलता है जो 204 हॉर्स पावर देता है.
  • Hyundai Ioniq 5 Range: कंपनी दावा करती है कि Hyundai Ioniq 5 की रेंज 500 KM है. यानी सिंगल चार्ज करने पर Hyundai Ioniq 5 आपको 500 KM का सफर करा सकती है.

Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 Features: इस कार में इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल सीट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल, रिमोट चार्जिंग, सेल्फ एग्जिट वार्निंग, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लाइटमेंट कंट्रोल, जैसे फीचर्स मिलते हैं.

विदेशों में इस कार को 2019 में ही पेश कर दिया गया था और अब भारत में Hyundai Ioniq 5 की लॉन्च होने की बारी है.

Hyundai Ioniq 5 भारत में कब लॉन्च होगी

Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India: ऐसा दावा किया जा रहा है कि Hyundai Ioniq 5 को अक्टूबर 2022 में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Hyundai Ioniq 5 की कीमत

Hyundai Ioniq 5 Price: इस कार की कीमत 45 लाख के करीब हो सकती है

Next Story