ऑटो

How To Buy OLA Electric Scooter: जब शोरूम ही नहीं है तो कैसे बिकता है! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदें?

How To Buy OLA Electric Scooter: जब शोरूम ही नहीं है तो कैसे बिकता है! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदें?
x
How To Buy OLA Electric Scooter Online: OLA की ना तो कोई डीलरशिप है और ना ही कोई शोरूम

OLA Electric Scooter Showroom Near Me: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में OLA नम्बर 1 है. OLA S1 और OLA S1 Pro की सेल लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं उनके मन में एक प्रश्न है, वो है 'ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदें?'' क्योंकि न तो इस कंपनी का कोई शोरूम (OLA Showroom)है और ना ही नहीं ओला डीलरशिप (Ola Dealership) है. तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्डर कैसे करते हैं? (How To Order OLA Scooter)

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदें

How To Purchase OLA Electric Scooter: ओला ने देश में कहीं भी अपने शो रूम नहीं खोले हैं, अगर आपको OLA की कोई गाड़ी लेनी है तो आप सिर्फ इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे आर्डर करें

How To Order OLA Scooter: OLA EV बुक करवाने के लिए पहले OLA electric की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है

  • यहां पहुंचने के बाद रिजर्व के बजट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने तीनों स्कूटरों के मॉडल और उनकी कलर स्कीम का ऑप्‍शन आएगा.
  • अपनी पसंद का मॉडल और कलर चुनें और एक बार फिर रिजर्व के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद वेबसाइट पर आपसे डिलीवरी पिनकोड के साथ आपका मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • फोन पर OTP आएगा जिसे फीड करने के बाद आपका Login क्रिएट होगा.
  • लॉगइन होने के बाद Continue का बटन आएगा इसे क्लिक करें.
  • इसके साथ ही Payment Gateway ओपन होगा जहां पर आप आसानी से ऑनलाइन स्कूटर की पेमेंट कर सकेंगे.
  • पेमेंट करने के बाद बुकिंग रसीद को डाउलोड करें.
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर डिलीवरी की डेट भी दी जाएगी.
  • आपके अड्रेस में कुछ ही दिनों बाद ओला स्कूटर डिलेवर हो जाएगी

ओला स्कूटर की सर्विसिंग कैसे होगी

How to service Ola scooter: इसके लिए भी आपको किसी दुकान और ओला के शो रूम को सर्च करने के लिए नहीं जाना है. इसके लिए आप ओला की वेबसाइट में जाकर सर्विस का ऑप्शन चुन सकते हैं. जिसके बाद कंपनी आपके घर में किसी मैकेनिक को भेजकर गाडी की सर्विस कर देगी


Next Story