ऑटो

कबाड़ के जुगाड़ से बना दी Home Made Lamborghini, लोग बोले ये तो इंडिया का एलन मस्क है

कबाड़ के जुगाड़ से बना दी Home Made Lamborghini, लोग बोले ये तो इंडिया का एलन मस्क है
x
Indian Elon Musk: इस लड़के के कबाड़ से जैसी लेम्बोर्गिनी बनाई है वैसी कार मार्केट में 3.5 करोड़ में मिलती है

Made In India Lamborghini: इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां कबाड़ से जुगाड़ करके लोग Home Made Lamborghini बना के रख देते हैं. केरल के इडुक्की के जंगल में बसे गांव में में रहने वाले अनस बेबी ने वेस्ट से बेस्ट चीज़ बना दी है. MBA ग्रेजुएट अनस ने अपनी जॉब छोड़कर घर में ही कबाड़ से लेम्बोर्गिनी बना दी है. लोग अनस बेबी को Indian Elon Musk कह रहे हैं.

कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी


MBA करने के बाद अनस मैंगलोर में नौकरी करने लगे थे. लेकिन बचपन से ही वो स्पोर्ट्स कार के दीवाने थे. नौकरी के चक्कर में उनका पैशन बर्बाद हो रहा था. इसी लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी और अपने लिए एक शानदार लेम्बोर्गिनी जैसी कार बनाने की ठान ली.

अनस पहले लेम्बोर्गिनी के शोरूम गए, वहां कार के डिज़ाइन, एक्सटीरियर, इंटीरियर को ध्यान से नोटिस किया। युटुब में वीडियो देखे। घर के पास नेटवर्क नहीं रहता था तो कई किमी पैदल चलकर नेटवर्क वाली जगह में उन्होंने कार बनाने का तरीका सीखा

अनस ने पहले कार का ब्लू प्रिंट तैयार किया और बाइक,, पुरानी कारों, लोहे के फ्रेम आदि से बिलकुल लेम्बोर्गिनी जैसी दिखने वाली कार बना डाली। वेस्ट मटेरियल से बनी यह लेम्बोर्गिनी 30 Kmpl का माइलेज देती है

इस कार में सब लग्जरी है


अनस को इस कार को बनाने में 2 साल का वक़्त लगा. उन्होंने पुराने गाड़ियों के टायर को उन्होंने अपनी कार में लगाया है. इसके अलावा कैरी बैग को उन्होंने अपनी कार की बॉडी में, पुराने पाइप को सिलेंडर, पुराने प्लास्टिक के केन को पेट्रोल टैंक और वेस्ट मैटेरियल को विंडो बदला है. इस मिनी लेम्बोर्गिनी में दो कैमरे, सनरूफ, फैंसी लाइट और लेम्बोर्गिनी की तरह खुलने वाले दरवाजे मौजूद हैं अनस ने इससे पहले मिनी साईकिल और मिनी कार बनाकर कई प्राइज़ जीते हैं

Next Story