ऑटो

Hero ने लॉन्च की 1.25 लाख की शानदार बाइक, Royal Enfield को देगी टक्कर

Hero ने लॉन्च की 1.25 लाख की शानदार बाइक,  Royal Enfield को देगी टक्कर
x
Hero New Bike: बाइक निर्माता कम्पनी Hero ने अपनी नई बाइक को लांच कर दिया है।

Hero XPulse 200T 4V Specifications: हीरो कम्पनी ने अपनी लेटेस्ट बाइक Hero XPulse 200T 4V को लांच कर दिया है. जो की एक टूरर सेगमेंट की बाइक है। और हिमालयन की कंपटीटर के तौर पर देखी जाएगी और उसका सस्ता विकल्प भी है। Hero XPulse 200T 4V को तीन न्यू कलर ऑप्शंस में लांच किया गया है, जो की स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड में अवेलेबल है। आइये Hero XPulse 200T 4V से जुड़ी बातों को जानते हैं।

Hero XPulse 200T 4V Engine Performance

नई Hero XPulse 200T 4V, 200 सीसी के बीएस 6 इंजन के साथ आती है। जो की 19.1ps की मैक्सिमम पावर 8500 आरपीएम पर जनरेट करती है। वहीं 17.3Nm का पीक टॉर्क 6500 आरपीएम पर प्रोड्यूस करती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कम्पनी दावे के अनुसार गेयर रेशियो को अपग्रेड किया गया है.

Hero XPulse 200T 4V Features

फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एंड कॉल अलर्टस टर्न बाय नेविगेशन, यूएसबी चार्जर, गेयर इंडिकेटर, सैंड साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ से लैस है।

Hero XPulse 200T 4V Design

बोल्ड ग्राफिक्स और नियो रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आती है. फूल स्पोर्ट्स सर्कुलर फुल LED हेडलैम्प विथ क्रोम रिंग एंड LED पोजीशन लैम्प्स देखने को मिलते हैं। ट्यूब टाइप रेट्रो पिलियन ग्रैब और रिलैक्स सीटिंग पोजीशन मिलता है।

Hero XPulse 200T 4V

इसकी कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है.

Next Story