ऑटो

Made In India Harley Davidson X440 लॉन्च हो रही! Hero Motocorp की पार्टनरशिप में बनी है, कीमत उम्मीद से भी कम है

Made In India Harley Davidson X440 लॉन्च हो रही! Hero Motocorp की पार्टनरशिप में बनी है, कीमत उम्मीद से भी कम है
x
हम यहां आपको Made In India Harley Davidson X440 के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं जैसे Harley Davidson X440 Specifications, Harley Davidson X440 Features, Harley Davidson X440 Price

Made In India Harley-Davidson X440 Launch: अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी Harley-Davidson के साथ Hero Motocorp ने पर्त्नेर्शिप की है. दोनों कंपनियों ने मिलकर सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक (Affordable Harley Davidson Bike) बनाई है जिसका नाम है Harley-Davidson X440.

Harley-Davidson X440, पहली Made In India Harley-Davidson Bike है जिसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ डेवलप किया गया है. अब इंडिया में रहने वाले हार्ले डेविडसन के फैंस को इस कंपनी की बाइक खरीदने के लिए 8-10 लाख रुपए नहीं खर्च करने पड़ेंगे

Harley-Davidson X440 Launch Date

सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक Harley-Davidson X440, को भारत में 4 जून के दिन लॉन्च कर दिया जाएगा। इंडिया से ही यह दुनियाभर में एक्सपोर्ट भी होगी। आप इसे इंडिया के हार्ले-डेविडसन शो रूम और हीरो के शो रूम से जाकर खरीद सकते हैं.

Harley-Davidson X440 Design


दिखने में इस बाइक का कोई तोड़ नहीं है. सबसे बड़ा भौकाल को इस बाइक का ब्रांड है. इसके सामने Royal Enfield या Java का कोई स्टेटस नहीं है. बाइक के डिज़ाइन की बात करें तो Harley-Davidson X440 में यरिश फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर गोल स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडलबार के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं। हेडलाइट में हार्ले-डेविडसन लिखा हुआ है. इसमें नेगेटिव LCD यूनिट मिलता है

Harley-Davidson X440 Specifications

  • Harley-Davidson X440 Engine: बाइक में 440cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है
  • Harley-Davidson X440 Power: बाइक 30 Bhp की पॉवर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है
  • Harley-Davidson X440 Transmission: बाइक में 6 Speed गियर बॉक्स मिलता है
  • Harley-Davidson X440 Wheel Base: इसमें 17 इंच के रेयर व्हील और 210 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है
  • Harley-Davidson X440 Fuel Tank: बाइक में 15 Ltr का फ्यूल टैंक मिल सकता है
  • Harley-Davidson X440 Mileage: यह बाइक 20-25 का माइलेज दे सकती है

Harley-Davidson X440 Features


फीचर्स की बात करें तो Harley-Davidson X440 में ड्यूल चैन ABS के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलता है, बाइक में प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है.बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल और मैसेज को मैनेज करने वाली एक TFT यूनिट मिलती है.

Harley-Davidson X440 Price In India

Harley-Davidson X440 की एक्सपेक्टेड कीमत 2.70 लाख हो सकती है. यानी यह KTM 390, Apache 310 और BMW G310R से भी सस्ती है.

Next Story