ऑटो

Good News: Tata Nexons SUV में मात्र 580 रुपये के खर्च में 1000km का सफर, जानिए!

Good News: Tata Nexons SUV में मात्र 580 रुपये के खर्च में 1000km का सफर, जानिए!
x
Tata Nexon EV : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने लोगो को परेशान कर रखा है। ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से भाग रहे है. इलेक्ट्रिक वाहनों में कम खर्च में आप 1000 किलोमीटर की यात्रा कर सकते है.

Tata Nexon EV : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने लोगो को परेशान कर रखा है। ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से भाग रहे है. इलेक्ट्रिक वाहनों में कम खर्च में आप 1000 किलोमीटर की यात्रा कर सकते है. इलेक्ट्रिक वाहन महंगे जरूर मिल रहे है लेकिन एक बार लेने के बाद आपको महंगाई का पता ही नहीं चलेगा. आज हम आपको ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 520 रुपये में आपको करीब 1000 किलोमीटर का सफर करा सकती है.

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की. लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक SUV के साथ टाटा ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों का ध्यान इस ओर खींचना चाहती है. इस कार की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. ये कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पिकअप कर लेती है. इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है.

चलेगी 300 Km

Tata Nexon EV एक बार चार्ज करने पर कम से कम 300 किलोमीटर चल सकती है. नेक्सान की बैटरी को 15 एएमपी प्लग पर घर में भी चार्ज किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने 8 साल की बैटरी वारंटी दी है. एक घंटे से भी कम वक्त में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी. वहीं स्टैंडर्ड चार्जर पर चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का वक्त लेगी. इसके अलावा Tata Nexon EV में सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनममेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर दिए गए हैं.

580 रुपये में चलेगी 1000km

इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह 312km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब हुआ. तो कहा जा सकता है कि कार को 1000km चलाने में 580 रुपये की बिजली का खर्च आएगा.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story