ऑटो

Force ने लांच की 14 Seater Car, इनोवा-फार्चूनर को कर देगी मार्केट से बाहर

Force ने लांच की 14 Seater Car, इनोवा-फार्चूनर को कर देगी मार्केट से बाहर
x
Force Urbania Price And Details : फोर्स मोटर्स ने अपनी 14 Seater Car को लांच कर दिया है, जिसका नाम Force Urbania है।

Force Urbania Van Price And Details : देश की वाहन निर्माता कम्पनी फ़ोर्स मोटर्स ने अपनी 14 Seater Van को लांच कर दिया है। जिसमें एक साथ 14 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं। इस वैन में काफी ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट मिलता है। Force Urbania चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, और राइडिंग पोजीशन और हैंडलिंग भी काफी बढ़ियां मिलती है। Force Urbania में मर्सिडीज वाला इंजन मिल जाता है। Force Urbania के Key Features इतने शानदार हैं की जब तक आप विस्तार से नहीं समझेंगे आप नहीं जान पाएंगे।


Force Urbania Van Price And Features

  • Force Urbania Van Engine : इस वैन में मर्सेडीज बेंज के इंजन का इस्तेमाल किया है।
  • Force Urbania Van Power : यह इंजन 115 HP की पावर जनरेट करता है।
  • Force Urbania Van Torque : और साथ ही 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
  • Force Urbania Van GearBox : 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।
  • Force Urbania Van Seating : 10 सीटर, 13 सीटर, 17 सीटर
  • Force Urbania Van Price : इस वैन की शुरूआती कीमत 28.99 लाख रुपये रखी गई है
  • Force Urbania Van Varient : इसके तीन वैरिएंट हैं- शार्ट, मीडियम और लॉन्ग।

Force Urbania Van Safety Features

सेफ्टी के तौर पर इसमें हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), वेंटिलेटेड डिस्क जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Force Urbania Van Specifications

स्टीयरिंग व्हील, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया कॉकपिट, डैशबोर्ड माउंटेड गियर लीवर, बिल्ट-इन, ब्लू-टूथ, मिलते हैं, साथ ही कैमेरा इनपुट के साथ ही 7 इंच की टचस्क्रीन व रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं।

Next Story