ऑटो

115KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 499 रूपए में बुक होगा, जानें फीचर्स और डिटेल्स

115KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 499 रूपए में बुक होगा, जानें फीचर्स और डिटेल्स
x
Affordable Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेजी से बढ़ती पॉपुलरिटी के बाद से लगातार नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी उभरकर सामने आ रही हैं।

Bgauss D15 Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेजी से बढ़ती पॉपुलरिटी के बाद से लगातार नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी उभरकर सामने आ रही हैं। खैर आज हम जिस Electric Scooter की बात कर रहें हैं उसका नाम Bgauss d15 electric scooter है. यह कम्पनी के द्वारा लांच किया गया तीसरा EV Scooter है। D15 Electric Scooter की बुकिंग चालू है जिसे की कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर मात्र 499 रूपए में बुक किया जा सकता है। D15 Electric Scooter के Specifications और Features के माध्यम से इसकी खूबियों के बारे में जानेंगे।

Bgauss D15 Electric Scooter Specifications And Features

Bgauss D15 Battery Capacity

3.2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

Bgauss D15 Range

ईको मोड में 115KM की रेंज प्रदान करता है।

Bgauss D15 0 To 60

मात्र सात सेकेंड में इसकी स्पीड 0 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यह एक्सीलेरेशन स्पोर्ट मोड में मिलते हैं।

Bgauss D15 Charging Time

बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है.

Bgauss D15 Modes

Eco और Sports दो मोड्स मिलते हैं

Bgauss D15 Price

दो वेरिएंट में आता है. D15i की कीमत 99,999/- (एक्स-शोरूम), डी15 प्रो की कीमत 1,14,999/- (एक्स-शोरूम) है

Bgauss D15 Features

रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, कॉल एवं नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर हैं. इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। मोटर और बैटरी में आईपी 67 की रेटिंग दी गई है जो की वाटरप्रूफ है व डस्टप्रूफ भी है.

Next Story