ऑटो

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से देश में बढ़ने लगी Electric Bikes और Scooter की मांग, महज 20 रूपए की बिजली के खर्चे में 100 किमी तक का माइलेज दे रही हैं ये e-Bikes

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से देश में बढ़ने लगी Electric Bikes और Scooter की मांग, महज 20 रूपए की बिजली के खर्चे में 100 किमी तक का माइलेज दे रही हैं ये e-Bikes
x
देश के कई स्थानों में पेट्रोल के दाम शतक लगा चुके हैं. तो डीजल भी शतक के करीब ही है. इस वजह से आम आदमी की जेब में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. अब लोग इसका विकल्प भी ढूंढ रहें हैं. इसी बीच देश में Electric Bikes की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है. कई e-Bikes कंपनियां 20 से 25 रूपए के खर्चे में 100 किमी तक का माइलेज दे रही हैं. जबकि पेट्रोल के शतक होने के बाद अधिकांश मोटरसाइकिल और स्कूटियां एक लीटर में 40 से 50 किमी का ही माइलेज दे पाती है.

देश के कई स्थानों में पेट्रोल के दाम शतक लगा चुके हैं. तो डीजल भी शतक के करीब ही है. इस वजह से आम आदमी की जेब में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. अब लोग इसका विकल्प भी ढूंढ रहें हैं. इसी बीच देश में Electric Bikes / Scooter की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है.

कई e-Bikes कंपनियां 20 से 25 रूपए के खर्चे में 100 किमी तक का माइलेज दे रही हैं. जबकि पेट्रोल के शतक होने के बाद अधिकांश मोटरसाइकिल और स्कूटियां एक लीटर में 40 से 50 किमी का ही माइलेज दे पाती है.

आज हम आपको उन Electric Bikes के बारे में बता रहें हैं, जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है..

Bajaj Chetak Electric Scooter

2020 में बजाज चेतक ने देशभर में कुल 1337 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की विक्री की है. Bajaj Chetak Electric Scooter में कंपनी ने IP67 रेटेड लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमा किया है. इसमें स्विंगआर्म माउंटेड मोटर लगी है. इस स्कूटर में कंपनी ने दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं.

ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है, जबकि स्पोर्ट्स मोड में पर 85 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. ये स्कूटर कुल 6 रंगों में उपलब्ध है. इस बाइक के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,15,000 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है.

TVS iQube Electric

Bajaj के अलावा आप टीवीएस के TVS iQube Electric पर भी विचार कर सकते हैं. TVS की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर एक बार की फुल चार्जिंग में करीब 75 किलो मीटर तक चलता है.

इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें 78 किमी प्रतिघंटा की स्पीड है. कंपना का दावा है कि यह स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है. इस स्कूटर की कीमत 1,08,012 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है.

KM300 Electric Bike

स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी ने मार्केट में KM 300 इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. इस बाइक की खासियत यह है कि इको मोड में सिंगल चार्ज पर इसके जरिए 120 किलो मीटर तक की रेंज मिलती है.

बाइक की कीमत 1,26,990 रुपये है. यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. कंपनी ने इसके लुक पर भी खासा ध्यान दिया है. खास बात यह है कि ये बाइक पूरी तरह से भारत में ही निर्मित हैं.

Ather 450X Electric Scooter

Ather 450X दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 450X और 450 प्लस. 450 प्लस की कीमत को संशोधित कर 1,39,999 रुपये कर दिया गया है, जबकि 450X की कीमत आपको 1,59,000 रुपये (GST और FAME II सब्सिडी सहित) होगी.

80 किमी प्रति घंटे की गति और केवल 3.9 सेकंड के 0-40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ, एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर एक नए और अधिक शक्तिशाली 6kW, 26N परमानेंट चुंबक सिन्क्रोनस (PMS) देता है. इसमें 3300W की बैटरी है, जो फुल चार्ज होने के बाद आपको 85 किमी तक का माइलेज देती है.

नोट / उपरोक्त सभी कंपनियों के दाम, परफॉरमेंस उनके वेबसाइट में दिए अनुसार हैं.

Next Story