ऑटो

भारत में लॉन्च हुई BMW X1: 9 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ती है, कीमत ज़्यादा नहीं है

भारत में लॉन्च हुई BMW X1: 9 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ती है, कीमत ज़्यादा नहीं है
x
BMW X1 Price In India: भारत में लॉन्च हुई BMW X1 3rd Gen की लग्जरी स्पोर्ट्स कार है

BMW X1 Specifications: भारत में BMW ने अपनी लेटेस्ट लग्जरी स्पोर्ट्स कार BMW X1 को लॉन्च कर दिया है. शानदार परफॉर्मेंस देने वाली इस कार का लुक किलर है. यह BMW की 3rd Gen. कार है मगर कंपनी ने इसे पुरानी जनरेशन के मॉडल की तरह ही X1 को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है. BMW ने इसे नया लुक देने के लिए AWD का ऑप्शन हटा दिया है.

आइये BMW X1 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में सब कुछ जानते हैं

BMW X1 Specifications:

  • BMW X1 Engine: इस ताकतवर कार में 1,995 cc का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है
  • BMW X1 Power: कार का इंजन 145bhp की पॉवर जनरेट करता है
  • BMW X1 Torque: BMW X1 का पीक टॉर्क 360Nm है
  • BMW X1 Length: 4500Mm
  • BMW X1 Wrights: 2104Mm
  • BMW X1 Height: 1630Mm
  • BMW X1 Wheelbase: 2692Mm
  • BMW X1 Colors: यह कार अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और M पोर्टीमाओ ब्लू में मिलती है

BMW X1 Features

इस शानदार कार में बड़ी ग्रिल, L शेप के डे-टाइम रनिंग लैंप और न्यू डिजाइन बंपर मिलता है, स्लीक हेडलैम्प, LED DRLs, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लश सिटिंग डोर हैंडल, रैप राउंड एलईडी टेल लैंप और एक स्कल्प्टेड रियर बम्पर मिलता है.

इसी के साथ कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लिम एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल पर फिजिकल बटन, 476 लीटर का बूट स्पेस के अलावा बहुत कुछ मिलता है. जैसे कार प्ले, इंफोटेंटमेंट सिस्टम, सनरूफ, मून रूफ, सीटों में प्रीमियम लेदर और 4 एयरबैग। यह कार 0 से 100 Kmph की स्पीड सिर्फ 8.9 सेकेंड में पकड़ लेती है.

BMW X1 Price In India: भारत में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए रखी गई है. जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपए है.




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story