ऑटो

सिंगल चार्ज में 180Km की रेंज देगी Kratos इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपए से बुकिंग शुरू

सिंगल चार्ज में 180Km की रेंज देगी Kratos इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपए से बुकिंग शुरू
x
Best Electric Bike: Tork Kratos ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है जिसका लुक किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसा है

Tork Kratos Electric Bike Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tork Kratos ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक का डिज़ाइन बिलकुल किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसा है और इसकी सबसे बड़ी खूबी तो यह है कि इस बाइक की रेंज सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर है।

कंपनी ने एक साथ दो बाइक के मॉडल लॉन्च किए हैं जिन्हे आप सिर्फ 999 रुपए देकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने Krotos और Krotos R नाम की दो बाइक को इंडियन मार्केट में उतारा है। वैसे देश में पहले से ही Revolt की RV-400 और Joy की E-bike Monster मौजूद है।

Krotos Bike Price:

Krotos इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद यह आपको 102499 रुपए में पड़ेगी जबकि Krotos R की कीमत 117499 है। इस बाइक के कई कलर वेरिएंट मिलते हैं जैसे सिंगल व्हाइट, ब्लू, रेड, ब्लैक।

Krotos and Krotos R Specification

ये बाइक 4 सेकेंड्स में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph है. बाइक में एक्सिअल फ्लक्स टाइप इलेक्ट्रिक मोटर है जो इसे अच्छी स्पीड देती है। मोटर 7.5 Kw की पावर और 28Nm का टॉर्क बनाती है।

Krotos and Krotos R Features

फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट सिर्फ Krotos R में मिलेगा, जियो फेंसिंग, फाइंड माय व्हीकल, मोटरवॉक असिस्टेंट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड और ट्रैक मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में 4kwh का बैटरी पैक है जो 48 वोल्ट की बिजली पैदा करती है। IDC का कहना है कि इस बाइक कि रेंज सिंगल चार्ज में 180KM है। लेकिन असली राइडिंग में यह बाइक मैक्सिमम 120KM की रेंज दे सकती है।

Next Story