ऑटो

Best Affordable Sports Bike 2022: बेस्ट 150cc बाइक की तलाश है? तो इधर आओ दोस्त

Best Affordable Sports Bike 2022: बेस्ट 150cc बाइक की तलाश है? तो इधर आओ दोस्त
x
Best 150cc Bike To Buy: अगर आप सस्ती और अच्छी स्पोर्ट्स बाइक ख़रीदना चाहते हैं तो बधाई हो आप सही जगह पर आए हैं.

Best 150 cc Mileage Bike: अगर आपको सस्ती, सुन्दर, टिकाऊ और बढ़िया परफॉर्मेस देने वाली स्पोर्ट्स बाइक की तलाश है तो बधाई हो, क्योंकि आप बिलकुल सही आर्टिकल पड़ रहे हैं. यहां हम आपको एक से बढ़कर एक मस्त बाइक के बारे में बताने वाले हैं वो भी फूल डिटेल के साथ. तो बिना कोई देर दिए सीधा 150cc बाइक्स के बारे में जानते हैं.

Best 150 Sports Bike 2022: 150cc सेग्मेंटन वाली बेस्ट बाइक की बात करें तो सिर्फ 3 कंपनियों के नाम सामने आते हैं. TVS, Bajaj, और Yamaha तो इन कंपनियों की बेस्ट बाइक्स के बारे में एक-एक करके अपन जानते हैं और आपके लिए पसंद करते है सबसे तड़गी स्पोर्ट बाइक

TVS Apache RTR 160 4V Price Specification Features In Full Detail


TVS Apache 160 4V इस समय इंडियन मार्केट में धूम मचा रही है. शानदार लुक्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मिलने वाली Apache 160 4V रेसिंग DNA एन्लिश्ड बाइक है, मतलब इस बाइक के आप धाय-धाय रपटा मार तेज़ स्पीड में इसे भगा सकते हैं.

TVS Apache RTR 160 4V Engine: TVS Apache 160 4V में 159.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टर इंजन मिलता है

TVS Apache RTR 160 4V Power And Torque: बाइक 15.53Ps की मैक्स पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.

TVS Apache RTR 160 4V Specification And Features: TVS Apache RTR 160 4V में 5 गियर बॉक्स हैं, और इसका एयरोडायनेमिक शेप इंजन को गर्म होने से बचाता है. बाइक में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. जो लो-स्पीड असिस्ट करता है. ताकि बाइक सिर्फ क्लच मोड्युलेशन के साथ क्रॉल करे और किसी थ्रोटल की जरूरत न हो.

Apache 160 4V Price: TVS Apache RTR 160 4V की कीमत 1.11 लाख से 1.14 लाख के करीब है. अगर आपको मोटे टायर, दोनों तरफ डिस्क, भी चाहिए तो ये बाइक आपको 1.20 लाख तक मिल जाती है.

Yamaha FZ 15 Price Specification Features In Full Detail


शानदार लुक्स के साथ आने वाली यामाहा की FZ 15 का कोई जवाब नहीं है. बल्कि लुक के साथ इसका फ्यूल टैंक देखकर ही लोग इसके दीवाने हो जाते हैं. इसे बेस्ट बाइक ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है.

Yamaha FZ 15 Engine: बाइक में 149cc का सिंगल सिलेंडर आयल कूल्ड इंजन है।

Yamaha FZ 15 Power And Torque: बाइक 12.4Ps की मैक्स पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है

Yamaha FZ 15 Specification And Features: बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है. FZ FI 15 में ब्लूटूथ कोनेटिविटी मिलती है. लेकिन इसके लिए अलग से 3 हज़ार रुपए खर्चने पड़ते हैं. इसके जरिये ई-लॉक, हेजर्ड लैंप, राइड टेलीमेट्री, एवरेज स्पीड, बैटरी वोल्टेज जैसे फीचर मिलते हैं

Yamaha FZ 15 Price: बाजार में FZ FI 15 की कीमत 1.17 लाख से 1.20 लाख तक है

Bajaj Pulsar 150 Price Specification Features In Full Detail


देश की पहली अफोर्डेबल स्पोर्ट बाइक पल्सर का जलवा आज भी बरक़रार है. काफी लम्बे समय से Pulsar 150 राइडर्स की पसंद रही है, एक जमाने में स्टंटबाजी के लिए इसी बाइक का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता था. हालांकि Apache, FZ के मार्केट में आने के बाद Pulsar 150 की सेल में काफी गिरावट देखी गई है. लेकिन इससे बाइक की परफॉर्मेंस से कोई लेना देना नहीं है

Bajaj Pulsar 150 Engine: बाइक में 149.5cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो FI मतलब फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है

Bajaj Pulsar 150 Power And Torque: बाइक 14Ps की मैक्स पॉवर और 13.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है

Bajaj Pulsar 150 Specification And Feature: 5 गियरबॉक्स के साथ आने वाली पल्सर में पुरानी वाली पल्सर से कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. बाइक का शेप वैसा ही है जैसे पुरानी 150cc पल्सर का था. लेकिन अब इसमें हैलोजन हेडलाइट और फेयरिंग काउल मिलता है. साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटर क्लस्टर मिलता है.

Pulsar 150cc price: बाजार में पल्सर की कीमत 1.02 लाख से 1.12 लाख के करीब है

ऐसे ही ऑटो-टेक से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से लेकर दुनिया भर के ज्ञान और डेली न्यूज़ अपडेट्स के लिए RewaRiyasat.com को फॉलो करते रहें


Next Story