ऑटो

Bajaj Pulsar 220F Relaunch: फिर से लॉन्च होगी Pulsar 220F! जानें कौन से नए फीचर्स जुड़ेंगे और कीमत क्या होगी

Bajaj Pulsar 220F Relaunch: फिर से लॉन्च होगी Pulsar 220F! जानें कौन से नए फीचर्स जुड़ेंगे और कीमत क्या होगी
x
Bajaj Pulsar 220F Relaunch: बजाज ने अपनी Pulsar 220F को फिर से लॉन्च करने का फैसला किया है

Bajaj Pulsar 220F Relaunch: बजाज मोटर्स की स्ट्रीट स्पोर्ट्स बाइक Pulsar 220F को रिलॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. कंपनी जल्द ही इसे वापस मार्केट में पेश कर रही है. बाइक की यूनिट्स आथोराइज्ड डीलर्स पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं, जिसकी डिलीवरी अगले या दो सप्ताह में शुरू हो सकती हैं.

बताया गया है कि Bajaj अपनी पुरानी बाइक Pulsar 220F को नए बदलाव के साथ वापस से लॉन्च कर रही है. मगर अभी इस बाइक की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि New Pulsar 220F की कीमत 1.35 लाख के करीब हो सकती है. वहीं NS 200 की कीमत 1.40 तो NS 250 की कीमत 1.45 लाख है.

बंद करनी थी मगर अब रीलॉन्च हो रही

बजाज ने अपनी Pulsar 220F को पहले बंद करने का फैसला किया था. मगर बाद में कंपनी ने इसे फिर से लॉन्च करने का मन बनाया। क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में अभी भी इस बाइक की अच्छी डिमांड है. फ़िलहाल ये बाइक सिर्फ दक्षिण भारत के डीलर्स को पहुंचाई जा रही है. इसके बाद पूरे देश के डीलरशिप में यह बाइक मिलने लगेगी

New Pulsar 220F Features

देखा जाए तो इस बाइक में अपडेट्स के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि Pulsar 220F पहले से ही BS6-कॉम्पलिएंट थी. इसमें एयर-/ऑयल-कूल्ड 220cc फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर है, जो 8,500rpm पर 20.9hp और 7,000rpm पर 18.5Nm का पीक टार्क जेनरेट करती है. हालांकि, इसमें OBD2 ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी फीचर को जोड़ा जा सकता है, जो 1 अप्रैल, 2023 से भारत में बेचे जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों में होगा. इसके अलावा कंपनी इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकती है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story