ऑटो

24 हजार रूपए तक सस्ता मिल रहा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से छूट न जाए

24 हजार रूपए तक सस्ता मिल रहा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से छूट न जाए
x

Ather Electric Scooter 450 Plus and 450X 

दमदार और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Plus & 450X की कीमतों में भारी गिरावट है. 24 हजार तक कम दाम में खरीद सकते हैं.

Ather Electric Scooter 450 Plus and 450X : देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से रुख करने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी क्रेज तेजी से बढ़ा है. वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ather Energy के पोर्टफोलियो में मौजूद 450 Plus और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) को अब आपको पहले से कम कीमत में खरीद सकते हैं. दामों में संशोधन होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 24 हजार रूपए तक कम दाम में मिल रहें हैं.

बता दें अथेर एनर्जी (Ather Energy) इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट 450 Plus और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दौड़ में सबसे पावरफुल और धांसू स्कूटर माने जाते हैं. 450 मॉडल्स आधुनिक डिज़ाइन के साथ दमदार पावर और बेहतरीन रेंज देने के लिए प्रसिद्द हैं.

Ather 450 Plus और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 km तक का प्रमाणित रेंज देने में सक्षम हैं, जबकि इनकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.


अथेर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X



Ather Energy ने बताया है कि महाराष्ट्र राज्य में कंपनी के 450 Plus और 450X इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों में लगभग 20% कमी की गई है. इसकी वजह महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाने वाली सब्सिडी है.

EV-निर्माता कंपनी ने बताया कि राज्य की ईवी सब्सिडी को जोड़ कर अब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 24,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है. आधिकारिक वेबसाइट को जांचने से पता चला है कि सटीक सब्सिडी 24,500 रुपये है.

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने ट्वीट के जरिए शेयर किया. उन्होंने बताया कि, 'महाराष्ट्र में आखिरकार ईवी सब्सिडी लाइव होने जा रही है. 450+ की कीमत 24K (24,000 रुपये) कम हो जाएंगी और अब प्रदेश में इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये है."

इस सब्सिडी के बाद Ather 450 Plus की महाराष्ट्र में कीमत 1,03,416 रुपये रुपये और 450X की कीमत 1,22,426 रुपये हो गई है. ये कीमतें एथर डॉट/पोर्टेबल चार्जर और परफॉर्मेंस अपग्रेड मिला कर है. नई कीमत इन स्कूटर को देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे सस्ता बना देती है. हालांकि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भी Ola Scooter S1 से ज्यादा है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम और स्टेट व FAME-II सब्सिडी मिला कर) है.

FAME II सब्सिडी व दिल्ली सरकार की ईवी सब्सिडी को जोड़ कर प्रदेश में Ather 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,13,416 रुपये और Ather 450X की कीमत 1,32,426 रुपये है.

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

Ather 450X कंपनी का हाई-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है. इसमें 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें ईको, राइड और स्पोर्ट शामिल हैं. इन तीनों में रेंज में अंतर आता है. ईको मोड में यूज़र 85KM, राइड मोड में 70KM और स्पोर्ट्स मोड में 60KM की रेंज निकाल सकता है. इसमें 2.9kWh क्षमता की बैटरी मिलती है. इसकी 6kW क्षमता की मोटर 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15KM चल सकता है.

Ather 450X में भी एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके जरिए स्कूटर से ही कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. इस सिस्टम को भी मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. स्कूटर रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आता है. 450X में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट्स और म्यूज़िक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story