ऑटो

5 लाख रूपए की कीमत में लांच होगी यह CNG कार, Maruti-Tata को देगी मात

5 लाख रूपए की कीमत में लांच होगी यह CNG कार, Maruti-Tata को देगी मात
x
Citroen C3 CNG : भारत में बढ़ती पेट्रोलियम की कीमतों के चलते इन दिनों CNG कारों में मांग तेजी से बढ़ती ही जा रही है।

Citroen C3 CNG Specifications And Features : देशभर में CNG कारों की मांग बढ़ती ही जा रही है। बढ़ते मार्केट को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी अब दनादन अपनी कार के CNG मॉडल को लांच कर रहीं हैं। फ़्रांस की कम्पनी Citroen ने अपनी Citroen C3 को इसी साल इण्डिया में लांच किया था। यह कम्पनी की तरफ से लांच की गई एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो की कम्पनी के तरफ से आने वाली सबसे अफोर्डेबल कार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम्पनी जल्द ही इसका CNG मॉडल (Citroen C3 CNG) लांच करने वाली है। इसकी जानकारी का खुलाशा मशहूर ऑटो एंड टेक जर्नलिस्ट विशाल अहलावत ने की है।

टेस्टिंग के दौरान वायरल हुए स्पाई शॉट

हाल ही में Citroen C3 CNG को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसकी वायरल पिक्चर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की इसका डिजाइन और लुक इसके पेट्रोल इंजन वाले C3 मॉडल की तरह ही होने वाला है।

Citroen C3 CNG Specifications

  • Citroen C3 CNG Engine : 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। वहीं सी3 CNG में 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है।
  • Citroen C3 CNG Power : 80.8bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगा।
  • Citroen C3 CNG Torque : 115Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।
  • Citroen C3 CNG Transmission : 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन साथ आएगी।
  • Citroen C3 CNG Launch Date : फरवरी 2023 तक लॉन्च हो सकती है।
  • Citroen C3 CNG Price : 5 लाख रूपए एक्स शो रूम की शुरूआती कीमत में लांच हो सकती है।

Citroen C3 CNG Features

कई मामलों में यह अपने पेट्रोल मॉडल की सिमिलर ही होने वाली है. लेकिन फिर भी आपको इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Next Story