ऑटो

1.5 लाख रूपए में Electric Bullet, सिंगल चार्ज में चलेगी 150KM, जानें फीचर्स और डिटेल्स

1.5 लाख रूपए में Electric Bullet, सिंगल चार्ज में चलेगी 150KM, जानें फीचर्स और डिटेल्स
x
Silverline Electric Bikes : बिहार की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कम्पनी ने रॉयल एनफील्ड बुलेट का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ गई है।

Royal Enfield Bullet Electric Version : इण्डिया में इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। जिसका परिणाम यह है की मार्केट में नई-नई कंपनियां शानदार डिजाइन वाली Electric Bikes को पेश कर रही हैं। खैर लोगों को रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक वर्जन का भी इंतजार है (Royal Enfield Bullet Electric Version), जिसे आने में अभी समय है। लेकिन बिहार की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कम्पनी Silveline ने रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bullet) के जैसे दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को अपने वेबसाइट पर सेल कर रही है। लेकिन इस बाइक का नाम कम्पनी ने लव प्लस दिया है। Love Plus Electric Bike के Specifications एंड Features के बारे जानेंगे।

Love Plus Electric Bike Specifications And Features

  • Love Plus Electric Bike Battery Capacity : 72V/48AH की बैटरी दी गई है.
  • Love Plus Electric Bike Top Speed : बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है.
  • Love Plus Electric Bike Range : फुल चार्ज में 150KM तक चल सकती है.
  • Love Plus Electric Bike Charging Time : यह 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है।
  • Love Plus Electric Bike Booking : बाइक को मात्र 2000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
  • Love Plus Electric Bike Color : रेड एंड ब्लैक (बेस).

बाइक के रिव्यू के आधार पर बात करें तो, Love Plus काफी ज्यादा कम्फर्टेबल राइड क्वालिटी के साथ आती है।

Next Story