अनूपपुर

युवक की हत्या में दोस्त गया जेल : Anuppur News

युवक की हत्या में दोस्त गया जेल : Anuppur News
x
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना काॅलरी निवासी राहुल पिता बिहारी गोटिया 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक फरवरी को मिला था। जिसकी उपचार के दौरान 21 मार्च को मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद शकील अहमद 26 वर्ष निवासी जमुना कॉलरी को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने राहुल गोटिया पर जानलेवा हमला करने के बाद लूटे गए सोने चांदी के जेवरात को जब्त कर लिया है। आरोपित ने दोस्त राहुल की मोटर साइकिल को भी जला दी थी। आरोपित के विरुद्ध मामला कायम कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना काॅलरी निवासी राहुल पिता बिहारी गोटिया 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक फरवरी को मिला था। जिसकी उपचार के दौरान 21 मार्च को मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद शकील अहमद 26 वर्ष निवासी जमुना कॉलरी को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने राहुल गोटिया पर जानलेवा हमला करने के बाद लूटे गए सोने चांदी के जेवरात को जब्त कर लिया है। आरोपित ने दोस्त राहुल की मोटर साइकिल को भी जला दी थी। आरोपित के विरुद्ध मामला कायम कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि एक फरवरी की रात युवक राहुल गोटिया पिता बिहारी उर्फ ललित निवासी गणेश चौक जमुना कॉलरी को घायल अवस्था में जमुना कॉलरी डबल स्टोरी गार्डन के पास लोगों ने देखा जिसकी सूचना थाना भालूमाड़ा में की गई। लहू लुहान राहुल को कोतमा कालरी चिकित्सालय के बाद बिलासपुर इलाज हेतु रेफर किया गया था। घटना के दूसरे दिन युवक की अपाचे मोटर साइकिल राठौर मोहल्ला जमुना कॉलरी नाला के पास जली हुई हालत में पाई गई थी। थाना भालूमाड़ा में मृतक के दादा एवं फरियादी मोतीलाल कोल पिता स्व. दद्दी कोल निवासी डबल स्टोरी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया था। लगभग डेढ़ माह बाद इलाज के दौरान राहुल गोंटिया की मौत 20 मार्च को हो गई जिस पर पुलिस ने मामले में जांच टीम गठित की गई। जांच में घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने 27 मार्च को इस अंधी हत्या प्रकरण का पर्दाफाश किया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी को मृतक राहुल और उसका दोस्त मोहम्मद आरिफ खान पिता मोहम्मद शकील अहमद निवासी जमुना कॉलरी राहुल की अपाचे मोटरसाइकिल से घूम रहे थे और शाम के समय ही दोनों एक जगह बैठ कर शराब पीये और उसी दौरान नशे की हालत में राहुल ने बताया कि मेरे पास खूब सारा पैसा है और उसने अपने पास रखे पत्नी के मंगलसूत्र और चांदी के करधन को आरिफ को दिखाया। सोने चांदी के जेवरात देखकर आरिफ की नियत बिगड़ गई और उसने राहुल को अधिक शराब पिलाई और फिर उसे अपने साथ लेकर जमुना कॉलरी डबल स्टोरी गार्डन के पास गया। जहां दोनों गाड़ी से उतर कर बैठ गए और नशे की हालत में राहुल बेसुध होने लगा तभी आरोपित आरिफ ने एक बड़ा सा पत्थर उठाकर राहुल के सर पर जोर से मारा जिस पर राहुल लहू लुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपित ने उसी पत्थर से राहुल के सीने में भी मारा और उसे घसीटते हुए रोड के किनारे मरा हुआ समझकर फरार हो गया।

Next Story