अनूपपुर

Anuppur News : कोरोना के बीच शहडोल व अनूपपुर में महसूस किये गये भूकंप के झटके

Anuppur News : कोरोना के बीच शहडोल व अनूपपुर में महसूस किये गये भूकंप के झटके
x
अनूपपुर। प्राकृतिक गतिविधियों में लगाकर बदलाव देखा जा रहा है। हर दिन मौसम बदल रहा है। कहीं ठंड तो कहीं गर्म, कहीं बारिश तो कहीं आग के बीच कोरोना कहर मचाए हुए है। यही नहीं धरती के अंदर भी हलचल मचने लगी है। 

अनूपपुर। प्राकृतिक गतिविधियों में लगाकर बदलाव देखा जा रहा है। हर दिन मौसम बदल रहा है। कहीं ठंड तो कहीं गर्म, कहीं बारिश तो कहीं आग के बीच कोरोना कहर मचाए हुए है। यही नहीं धरती के अंदर भी हलचल मचने लगी है।

इसी बीच शनिवार की देर रात मध्यप्रदेश के शहडोल व अनूपपुर जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। लोगों ने बताया कि अचानक कंपन महसूस होने से वह घबरा गए और घर से बाहर के लिए भागे। बताया गया कि अचानक कंपन की वजह से पंखे हिलने लगे थे। जिससे लोग दहशत में आ गए और काफी देर तक बाहर खड़े रहे।

जानकारी अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.9 दर्ज की गई है। बताया गया है कि जिले के बैकंुठ नगर, अमलाई धनपुरी, राजेन्द्रग्राम सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। वहीं मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। तो कहीं आंधी-तूफान की स्थिति बनती देखी जा रही है।

आपको बता दें कि शनिवार को 12 बजे के आसपास कुछ सेकंड के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित संभाग के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है। वहीं कोरिया जिले के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किये गये हैं।

Next Story