टेस्ला के मालिक एलन मस्क सबसे अमीर, मुकेश अंबानी दुनिया के आठवें सबसे अमीर तो 2020 में दोगुनी हुई अडानी की दौलत

नई दिल्ली. एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है. वहीं दुनिया के अधिकाँश पूंजीपतियों की सम्पत्तियों में इजाफा देखा जा रहा है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 (Hurun Global Rich List 2021) के मुताबिक, कोरोनाकाल के दौरान में भारत में 40 अरबपति बढ़े हैं. इसके साथ ही अरबपतियों की संख्या बढ़कर 177 पर पहुंच गई है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति 2020 में 24% बढ़ी है. दुनिया में सबसे अमीर टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं, जिनकी दौलत ₹14.46 लाख करोड़ हो गई है. 

Update: 2021-03-02 18:31 GMT

नई दिल्ली. एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है. वहीं दुनिया के अधिकाँश पूंजीपतियों की सम्पत्तियों में इजाफा देखा जा रहा है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 (Hurun Global Rich List 2021) के मुताबिक, कोरोनाकाल के दौरान में भारत में 40 अरबपति बढ़े हैं. इसके साथ ही अरबपतियों की संख्या बढ़कर 177 पर पहुंच गई है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति 2020 में 24% बढ़ी है. दुनिया में सबसे अमीर टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं, जिनकी दौलत ₹14.46 लाख करोड़ हो गई है. 

मुकेश अंबानी को एक पांयदान का इजाफा, आठवें स्थान में पहुंचे 

भले ही कोरोना काल में आम आदमी एक एक पैसे को मोहताज हो. लेकिन भारत के पूंजीपतियों की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 (Hurun Global Rich List 2021) के मुताबिक अंबानी की कुल संपत्ति 6.1 लाख करोड़ रुपए (83 बिलियन डॉलर) आंकी गई है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी दुनिया के आठवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इसके पहले वे नौवें पांयदान में थें और उसकी कुल संपत्ति कुल 67 अरब डॉलर यानी लगभग 4.8 लाख करोड़ रुपए थी.

गौतम अडानी की संपत्ति दोगुनी हुई

इस रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के व्यापारी गौतम अडानी की संपत्ति भी पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ी है. उन्होंने 2020 में अपनी संपत्ति करीब दोगुनी बढ़ाकर 2.34 लाख करोड़ (32 बिलियन डॉलर) कर ली. इसके साथ ही वे अमीरों की लिस्ट में 20 स्थान की छलांग लगाकर, दुनिया के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. IT कंपनी HCL के शिव नडार 1.98 लाख करोड़ (27 बिलियन डॉलर) के साथ तीसरे सबसे धनी भारतीय हैं.

भारत के 5 सबसे अमीर 

भारत में स्थान नाम संपत्ति दुनिया में स्थान
1 मुकेश अंबानी ₹6.1 लाख करोड़ रुपए 8
2 गौतम अडानी एंड फैमिली ₹2.34 लाख करोड़ रुपए 45
3 शिव नडार एंड फैमिली ₹1.94 लाख करोड़ रुपए 58
4 आर्सेलर मित्तल ₹1.4 लाख करोड़ रुपए 104
5 सायरस पूनावाला ₹1.35 लाख करोड़ रुपए 113

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

टेस्ला के मालिक एलन मस्क 14.46 लाख करोड़ रुपए (197 बिलियन डॉलर) के साथ पहले स्थान पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल के मस्क की संपत्ति में पिछले साल 328% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं, 2020 में अमेजन की कुल संपत्ति में 35% का इजाफा हुआ. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 13.88 लाख करोड़ रुपए (189 बिलियन डॉलर) आंकी गई है और वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

दुनिया में स्थान नाम संपत्ति
1 एलन मस्क ₹14.46 लाख करोड़ रुपए
2 जेफ बेजोस ₹13.88 लाख करोड़ रुपए
3 बर्नार्ड अर्नाल्ट ₹8.37 लाख करोड़ रुपए
4 बिल गेट्स ₹8.07 लाख करोड़ रुपए
5 मार्क जुकरबर्ग ₹7.42 लाख करोड़ रुपए

 

Similar News