अफगानिस्तान के इबादत गाह में आतंकी हमला, नमाज के वक्त हुआ बड़ा धमाका, 100 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के इबादत गाह में आतंकी हमला हुआ है।

Update: 2021-10-08 18:03 GMT

काबुल (Kabul) अफगानिस्तान (Afganistan) के काबुल (Kabul) के नजदीकी शहर कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ। जिसमें 100 लोगों के मरने की खबर है। इस आतंकी हमले की किसी आतंकी संगठन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। फिर भी तालिबान का मानना है कि इसमें आईएसआईएस खुरासान गुट का हाथ हो सकता है। वहीं भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

मच गई चीख-पुकार

हादके वक्त नमाज के दौरान 3 सैकड़ा से ज्यादा लोग एकत्र थे। अचानक हुए धमाके में चारों ओर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। लोग जान बचाकर भागने लगे। मस्जिद में चारों ओर खून के छींटे और लाशों का अंबार लग गया।

सबसे बड़ा हुआ हमला

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुंदूज के मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं। अभी मृतकों व घायलों की संख्या के बारे में कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है। लेकिन अनुमान के मुताबिक काफी सारे लोग मारे गए हैं तो वही घायलों की संख्या भी कम नहीं है।

Tags:    

Similar News