सड़क हादसे में आईपीएस के माता-पिता सहित 5 की मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:04 GMT

कानपुर/छतरपुर। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटमपुर के बीरपुर गांव के सामने सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने जाम लगने से खड़ी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मूलत: छतरपुर(मप्र) निवासी हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के एसीपी डॉ. अरविंद कुमार आनंद के माता-पिता, बहन, चालक व एक अन्य की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी और उसके परखचे उड़ गए।

वर्ष 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार आनंद मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी हैं। उनके पिता दिनेश रजक आकाशवाणी छतरपुर में कार्यक्रम अधिकारी थे। पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय दिनेश रजक, अपनी पत्नी रजनी, करीब बीस वर्षीय बेटी, साले रामस्वरूप के साथ बरेली में आयोजित भांजी की शादी में शामिल होने गए थे। कार उनका चालक तीस वर्षीय देवेंद्र चला रहा था।

सोमवार को सभी कार से छतरपुर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे घाटमपुर में बीरपुर गांव के सामने जाम में उनकी कार फंस गई। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक जल्दबाजी में लाइन तोड़कर पीछे से तेज रफ्तार में चला आया और जाम में खड़ी कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

Similar News