सिटी एसपी को मंहगा पड़ा आरएसएस की शाखा बंद करवाना, हटाए गए

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:54 GMT

आगरा के थाना ताजगंज इलाके में आरएसएस के स्वयंसेवकों की सांध्यकालीन शाखा बंद कराना आगरा के एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह को भारी पड़ गया। आगरा के विधायकों की शिकायत के बाद शनिवार को कुंवर अनुपम सिंह को वहां से हटा दिया गया।

उन्हें एटीएस में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर 2014 बैच के आईपीएस प्रशांत वर्मा को आगरा भेजा गया है। प्रशांत खीरी में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। खीरी में अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं, ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है।

बता दें कि आगरा के ताजगंज इलाके में कुछ स्वयंसेवक शाखा लगा रहे थे। नजदीक में ही मजार भी है। कुछ लोगों ने शाखा का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत कर दी थी।

इसके बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाखा बंद करा दी थी। स्थानीय विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर एसपी सिटी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। आखिरकार शनिवार को उन्हें हटा दिया गया।

Similar News