सड़क किनारे खड़े पंक्चर ट्राले से टकराई डबल डेकर लग्जरी बस, 14 की मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

Firozabad Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तरप्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात एक और भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार मुजफ्फरपुर जा रही स्लीपर कोच डबल डेकर बस नगला खंगर के पास सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। में घुस गई। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। 20 से अधिक लोग घायल हैं। कई की हालत बेहद खराब है। हादसा इतना भीषण था कि बस में फंसे घायलों को निकालने के लिए बस के हिस्से को गैस कटर से काटा गया। 20 से ज्यादा घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10.30 बजे दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते स्लीपर बस बिहार जा रही थी। बस में करीब 60 लोग सवार थे। कुछ लोग सीट पर थे और कुछ स्लीपर सीट पर लेटे थे। नगला खंगर थाना क्षेत्र में किमी 71 के पास तेज रफ्तार बस आगे खड़े ट्राला में जा घुसी। बस पूरी घूमकर डिवाइडर से जा टकराई।

ट्राला के घायल परिचालक चमन खां ने बताया कि पंचर खड़े ट्राला का पहिया बदल रहे 55 वर्षीय चालक भूरा खां निवासी शहजाद नगर जनपद रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों ने किसी तरह कंट्रोल रूम को जानकारी दी। नगला खंगर और आसपास के थानों की पुलिस के साथ एंबुलेंस मौके पर भेज गईं। बस में फंसी सवारियों को निकालने में परेशानी हो रही थी। कटर और क्रेन मंगाकर राहत कार्य शुरू किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य सुनश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं।

Similar News