WhatsApp Satellite Calling: अब Pixel 10 से बिना नेटवर्क भी होगी कॉल

Google Pixel 10 पर WhatsApp Satellite Calling फीचर लॉन्च, 28 अगस्त से मिलेगा सपोर्ट। बिना मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi के भी कर पाएंगे कॉल।;

Update: 2025-08-23 11:20 GMT

WhatsApp Satellite Calling: Pixel 10 से बिना नेटवर्क भी होगी कॉल

गूगल ने अपने Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करने के बाद एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसने टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है। अब WhatsApp पर सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसका मतलब ये है कि जब आपके पास मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi नहीं होगा, तब भी आप WhatsApp Voice और Video Call कर पाएंगे।

WhatsApp Satellite Calling कब से शुरू होगी?

Google ने X (पहले Twitter) पर घोषणा की कि 28 अगस्त से Pixel 10 यूजर्स को WhatsApp पर सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा मिलने लगेगी। यह वही तारीख है जब Pixel 10 सीरीज मार्केट में उपलब्ध होगी।

Pixel 10 में WhatsApp Satellite Calling कैसे चलेगी?

जब कोई आपको WhatsApp Satellite Call करेगा तो आपके फोन की स्टेटस बार में सैटेलाइट आइकॉन दिखाई देगा। इसके बाद कॉल को सामान्य कॉल की तरह रिसीव किया जा सकेगा। फर्क सिर्फ इतना होगा कि यह कॉल मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi की बजाय सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट होगी।WhatsApp Satellite Calling के फायदे

  1. नेटवर्क न होने पर भी कॉलिंग
  2. दूरदराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी
  3. इमरजेंसी सिचुएशन में काम आने वाला फीचर
  4. पब्लिक और प्राइवेट कम्युनिकेशन का नया तरीका

WhatsApp Satellite Calling में चार्जेस क्या होंगे?

Google ने साफ किया है कि यह सुविधा सिर्फ पार्टिसिपेटिंग कैरियर्स के साथ काम करेगी। इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं।

Pixel 10 और Google Skylo Partnership

Pixel 10 की सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी Google ने Skylo नाम की नॉन-टेरेस्टेरियल प्रोवाइडर कंपनी के साथ मिलकर बनाई है। यही वजह है कि WhatsApp Calling के साथ-साथ Google Maps और Find Hub से लोकेशन शेयर करना भी संभव होगा।

WhatsApp Satellite Calling किन जगहों पर सबसे ज्यादा काम आएगी?

  1. पहाड़ी इलाकों में
  2. जंगल और रेगिस्तानी क्षेत्रों में
  3. समुद्र या दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में
  4. आपदा या आपातकालीन स्थितियों में

Satellite Calling और Normal Calling में अंतर

Normal Calling में मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi का इस्तेमाल होता है, लेकिन Satellite Calling में सीधा सैटेलाइट से कनेक्शन बनता है। इसकी वजह से यह फीचर नेटवर्क न मिलने वाली जगहों पर भी कॉलिंग संभव बनाता है।

भविष्य में WhatsApp Satellite Messaging भी?

फिलहाल गूगल ने सिर्फ Voice और Video Call का सपोर्ट दिया है। लेकिन आने वाले समय में संभव है कि Satellite Messaging फीचर भी WhatsApp में जुड़ जाए।

Tags:    

Similar News