ये ऐप भारत में खूब हो रहा है पॉपुलर ..जानिए क्यों लोग कर रहे इतना इंस्टॉल

ये ऐप भारत में खूब हो रहा है पॉपुलर ..जानिए क्यों लोग कर रहे इतना इंस्टॉलTech News| भारत में कोरोना वायरस  के बाद लद्दाख़ में सीमा विवाद

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

ये ऐप भारत में खूब हो रहा है पॉपुलर ..जानिए क्यों लोग कर रहे इतना इंस्टॉल

Tech News| भारत में कोरोना वायरस  के बाद लद्दाख़ में सीमा विवाद के चलते भारतीय लोगो में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल चल रहा है। भारत में लोगो ने चीन की ऐप और प्रोडक्ट्स को बायकॉट करना शुरू कर दिया है। इसी बीच चीन की ऐप्स को हटाने के लिए एक ऐप लांच हुआ है जो चीन की ऐप्स को हटाने ने में मदद करता है। इसका नाम 'REMOVE CHINA APPS '  

MITRON APP को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया.. जानिए क्यों

'REMOVE CHINA APPS ' को अब तक प्ले स्टोर पर 4.8 रेटिंग मिली है। इस ऐप के आइकॉन पर ड्रैगन दिख रहा है। जिसके पीछे क्रॉस दिखरहा है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर ज्यादा तर उसेर्स ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। 
17 मई को लांच इस ऐप का आलम ये है की इस वक्त ये टॉप की लिस्ट में शामिल हो गया है। 'REMOVE CHINA APPS '  के कुछ ही दिनों में एक मिलियन  डाउनलोडस  हो गए है। 

48MP वाला धांसू फोन, आज खरीदने का मौका, जल्दी करिए !

'REMOVE CHINA APPS ' फ़िलहाल  एंड्राइड यूजर्स के के लिए उपलब्ध है। ऐप का साइज 3.5 mb है। इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी शानदार है और आसान है। इस ऐप को डाउनलोड  करने के बाद स्कैन (scan) का ऑप्शन आता है जिससे ये डिटेक्ट करके बताता है आपके मोबाइल पर कोनसे चीनी ऐप है। और उन्हें डिलीट कर देता है। 

भारत में बहुत सस्ता हुआ Apple iPhone SE 2020, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram  

Similar News