लांच हुआ Samsung का सबसे सस्ता 5G Smartphone Galaxy A42, जानिए फीचर एवं कीमत

साउथ कोरियन Smartphone निर्माता कंपनी Samsung ने सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इस फ़ोन के मॉडल को सैमसंग ने 'Samsung Galaxy A42 5G' नाम दिया है.

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

साउथ कोरियन Smartphone निर्माता कंपनी Samsung ने सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इस फ़ोन के मॉडल को सैमसंग ने 'Samsung Galaxy A42 5G' नाम दिया है.

फीचर एवं स्पेसिफिकेशन

Samsung द्वारा लांच किए गए इस Smartphone में Qualcomm Snapdragon 720G Processor दिया गया है. यह Processor लेटेस्ट प्रोसेसर है, जिसे पिछले माह ही Qualcomm ने लांच किया है. ख़ास बात यह है कि यह मिड रेंज प्रोसेसर है जो 5G तकनीक को सपोर्ट करता है.

Samsung फोन तीन अलग-अलग रैम विकल्पों में आएगा और इसमें 48-MP का प्राथमिक Camera होगा. Galaxy A42 5G में Waterdrop Style Display के साथ-साथ 15W एडाप्टिव फास्ट चार्जिंग तकनीक भी शामिल है. इस साल मार्च में लॉन्च हुई गैलेक्सी A41 के उत्तराधिकारी के रूप में, गैलेक्सी A42 5G एक बड़ी बैटरी और बड़ी स्टोरेज क्षमता रखता है. यह तीन रंग विकल्पों ब्लैक, ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy A42 5G Colors

इस Smartphone में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. Samsung Galaxy A42 5G के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इस फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Samsung Galaxy A42 5G के रियर कैमरा में 4 Camera दिए गए हैं. प्राइमरी सेंसर 48 MP का है, दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा लेंस 5 MP का है, जबकि चौथा लेंस 5 MP का मैक्रो है. जबकि Salfie लेने के लिए 20 MP का Front Camera दिया गया है.

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल: TV, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और अन्य सामान पर जबरदस्त ऑफर्स

भारत में लांच एवं कीमत

फिलहाल कंपनी ने Samsung Galaxy A42 5G को UK के मार्किट में लांच किया है. क़ीमत की बात करें तो Galaxy A42 5G की शुरुआत 349 पाउंड (लगभग 33,307 रुपये) है. इस कीमत पर ये Samsung का सबसे सस्ता 5G फ़ोन हो जाता है. भारत में ये Smartphone कब Launch होगा फ़िलहाल यह साफ़ नहीं किया गया है. भारत में ये सेग्मेंट तेज़ी से बढ़ रहा है तो कंपनी इसे एक दो महीने में भारत लॉन्च कर सकती है.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News