Samsung Fold 4 Specifications: सैमसंग फोल्ड 4 और Samsung Flip 4 लॉन्च होने वाले हैं, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत जानें

Samsung Fold 4 and Samsung Flip 4 specifications and price: सैमसंग के दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन्स सितम्बर में लॉन्च होंगे

Update: 2022-08-11 14:00 GMT

Samsung Fold 4 Specifications: सैमसंग कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. जिनमे Samsung Fold 4 और Samsung Flip 4 शामिल हैं. दोनों ही मोबाइल प्रीमियम स्मार्टफोन हैं जिनकी स्क्रीन फ्लिप और फोल्ड हो जाती है. इससे पहले भी सैमसंग ने Samsung Fold Z लॉन्च किया था जिसे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, मगर Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को ऐसा डिज़ाइन किया गया है कि इनकी स्क्रीन में फोल्डिंग के निशान नज़र नहीं आते हैं. 


कब लॉन्च होंगे Z Fold 4 और Z Flip 4 

 Samsung Fold 4 And Samsung Galaxy Flip 4 Launch Date: सैमसंग के दोनों प्रीमियम मोबाइल Samsung Fold 4 और Samsung Flip 4 अगले महीने सितम्बर में इंडियन मार्केट में लॉन्च हो जाएंगे। सैमसंग के चाहने वाले इस दोनों मोबाइल का काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. सैमसंग भारत में सितंबर से अपने प्रीमियम Galaxy  Z Fold 4 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।

सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल 

Samsung's Most Expensive Smartphone: बताया गया है कि Samsung Galaxy Z Fold 4 कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल होगा, जिसकी कीमत 1,799 डॉलर मतलब 1.42 लाख रुपए तक होगी। लेकिन भारत में इसकी कीमत 1.65 से 1.80 लाख के बीच में हो सकती है।  क्योंकि Z 3 को सैमसंग ने भारत में 1.57 लाख रुपए में बेचा है. ऐसे में अपग्रेडेड हेंडसेट की कीमत भी ज़्यादा ही होगी। 

Samsung Galaxy Z Fold 4 Specifications 

Samsung Galaxy Z Fold 4 में डुअल स्क्रीन दी गई है। इसका मेन डिस्प्ले 7.6 इंच का AMOLED  पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन को सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy Z Fold 4 की दूसरी स्क्रीन 6.2 इंच की है और इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. 

Samsung Galaxy Z Fold 4 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो 12 MP +50 MP + 10 MP के कैमरा सेंसर  है। इसमें भी 4 नैनोमीटर वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।  4400mAh बैटरी के साथ 25 वॉट चार्जर मिलता है. 

Samsung Galaxy Z Flip 4 Specifications 

 Samsung Galaxy Z Flip 4 में भी दो स्क्रीन हैं।मेन  स्क्रीन 6.7 इंच की AMOLED पैनल है। जो HD+ रेज्योल्यूशन वाली है। वहीं इसकी दूसरी स्क्रीन 1.9 इंच की Super AMOLED है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 में 10 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है औरपीछे डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा सेंसर मिलता है. फोन की बैटरी थोड़ा कम है मोबाइल में सिर्फ 3700mAh बैटरी और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है।





Tags:    

Similar News