RBI ने Mastercard को किया प्रतिबंधित, नहीं जारी कर सकेगा Debit, Credit और Prepaid कार्ड, जानिए क्या होगा पुराने कार्डों का...

नई दिल्ली. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर 'Mastercard' को प्रतिबंधित कर दिया है. यह कार्रवाई पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज को लेकर आरबीआई के मापदंडों का उल्लंघन करने पर Mastercard पर की गई है. इसमें नए बनने वाले सभी प्रकार के Debit, Credit और Prepaid कार्ड प्रभावित होंगे. जबकि पुराने कार्डों का उपयोग किया जा सकेगा. 

Update: 2021-07-14 19:04 GMT

नई दिल्ली. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर 'Mastercard' को प्रतिबंधित कर दिया है. यह कार्रवाई पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज को लेकर आरबीआई के मापदंडों का उल्लंघन करने पर Mastercard पर की गई है. इसमें नए बनने वाले सभी प्रकार के Debit, Credit और Prepaid कार्ड प्रभावित होंगे. जबकि पुराने कार्डों का उपयोग किया जा सकेगा. 

बुधवार को मास्टरकार्ड Asia/Pacific Pte Ltd (मास्टरकार्ड) पर RBI द्वारा 22 जुलाई, 2021 से अपने नेटवर्क पर नए डोमेस्टिक (डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड) ग्राहकों को शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

इस सम्बन्ध में आरबीआई के एक बयान में कहा गया है, "काफी समय बीतने और पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद, एनटिटी (Entity) द्वारा payment system data के storage को लेकर निर्देशों का अनुपालन नहीं करते पाया गया है."

Similar News