OnePlus 11R भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत

OnePlus 11R: OnePlus ने फ्लैगशिप फोन भारत में लॉन्च कर दिया है

Update: 2023-02-08 12:30 GMT

OnePlus 11R Price In India: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं.  OnePlus 11R का इंतज़ार इंडियन बायर्स काफी दिनों से कर रहे थे. आइये स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल में समझते हैं 

OnePlus 11R Specifications 

OnePlus 11R एक 5G स्मार्टफोन है, जिसमे 6.7 इंच का फ्लूइड डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेशमेंट रेट के साथ मिलता है और स्क्रीन का रिसोल्यूशन 2772x1240 और 450 पर इंच है. इसके अलावा इस फोन के स्क्रीन रिफ्रेशमेंट रेट को 40Hz, 45Hz, 60Hz, 90Hz में भी कन्वर्ट किया जा सकता है. फोन में ADFR 2.0 technology का इस्तेमाल किया गया है जो इसके डिस्प्ले सेटिंग्स को अडजस्टेबल बना देता है

फोन में 16GB तक का RAM सपोर्ट मिलता है और इसमें RAM-Vita Technology का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से आप बैकगॉउन्ड में 44 App एक समय में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है और 100W का  SUPERVOOC चार्जर मिलता है जो फोन को 0 से 100% में सिर्फ 21 मिनट में चार्ज कर देता है. 

OnePlus 11R Features: 

यह फोन HyperTouch के साथ मिलता है जो हार्डकोर गेमर्स के लिए सेलिंग पॉइंट है. फोन का अल्गोरिथम इसे तगड़ी सटीकता और ऑप्टिमाइजेशन देता है. फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 chipset है जो इसे काफी पॉवरफुल बना देता है. 

OnePlus 11R Camera: 

फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है जो TurboRAW HDR और 120-degree ultra-wide camera है. इसके अलावा एक ऑटो फोकस सेंसर, मैक्रो कैमरा मिलता है. 

OnePlus 11R Price: 8/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है तो 16/256GB वाले मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है. 


Similar News