Oneplus 10 Pro हुआ लांच, जानें कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन, 8K वीडियो रिकॉर्ड होगा

Oneplus 10 Pro Price And Specification: इस मोबाइल का कैमरा इतना सॉलिड है कि इससे 8K वीडियो रिकॉर्डिंग होती है

Update: 2022-01-12 12:20 GMT

Oneplus 10 Pro Price And Specification: वनप्लस ने चीनी बाजार में अपना नया फ़्लैगशिप मोबाइल Oneplus 10 Pro लांच कर दिया है, इस फोन का कैमरा बड़ा फाडू है, जिसे हेसलब्लेड कंपनी ने बनाया है, जिससे आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। मोबाइल का लुक काफी शानदार है और बैकलुक की तो बात ही मत कीजिये। 

Oneplus 10 Pro Price 

फ़िलहाल ये मोबाइल इंडिया में लांच नहीं हुआ है, लेकिन चाइना में इसके अलग-अलग वेरिएंट बिकना शुरू हो गए हैं जल्द ही ये मोबाइल भारत में भी बिकने लगेगा। Oneplus 10 Pro की Price करीब 54,500 रुपए है , जो 8GB RAM और 128GB ROM के साथ आता है, वहीं 8/256 वाले मोबाइल की कीमत 58000 है और 12/256 वाले वेरिएंट की कीमत 61,500 रुपए है। 

Oneplus 10 Pro Specification 

Oneplus 10 Pro नेनो डुएल सिम को सपोर्ट करता है, जिसमे Android 12 Color Os 12.1 Os है। इसमें आपको 6.7 इंच का QHD+ 1,440x3,216 Pixel डिस्प्ले मिलता है। मोबाइल का डिस्प्ले कर्व्ड Amoled है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। साथ ही Oneplus 10 Pro में Snapdragon 8G 1 Processor दिया है। 

Oneplus 10 Pro Camera 

मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमे 48MP सोनी IMX 789 प्राइमरी सेंसर है। जिसका अपर्चर F/1.8 है। कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइज़शन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक कैमरा में 50MP का सेमसंग ISOCELL JN 11 सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड लेंस है. साथ ही फोन में 8 MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इस मोबाइल से आप 8K वीडियो रेकॉर्डिग कर सकते हैं. 

Oneplus 10 Pro Features And Battery 

इस मोबाइल में 5G, 4G, LTE, का सपोर्ट मिलता है. फोन का चार्जिंग C टाइप केबल से होती है, मोबाइल में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5,000 की ड्यूल बैटरी है जो 80W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं 50W का वायरलेस फ़्लैश चार्जर भी सपोर्ट करता है। मोबाइल में स्टीरियर स्पीकर और डॉल्बी एटम का सपोर्ट मिलता है। 

इंडिया में कब लांच होगा (When Oneplus 10 Pro will Launch In India)

अभी कंपनी ने कोई फिक्स डेट जारी नहीं की है, लेकीन ये कहा जा सकता है कि भारत में ये मोबाइल फरवरी या फिर मार्च में लांच हो जाएगा 

Tags:    

Similar News