Netflix दे रहा है फ्री ऑफ़र- अब आप को रिचार्ज करने की जरुरत नहीं, बिना अकाउंट के ही फ़्री में देख सकेंगे सीरीज़ और फिल्में, जानिए कैसे

Netflix अब अपने कुछ टीवी शोज़ और फ़िल्मों का फ़्री ऐक्सेस दे रहा है. इन्हें देखने के लिए न ही आपको Netflix पर अकाउंट बनाने की ज़रूरत है और

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

Netflix दे रहा है फ्री ऑफ़र- अब आप को रिचार्ज करने की जरुरत नहीं, बिना अकाउंट के ही फ़्री में देख सकेंगे सीरीज़ और फिल्में, जानिए कैसे

Netflix अब अपने कुछ टीवी शोज़ और फ़िल्मों का फ़्री ऐक्सेस दे रहा है. इन्हें देखने के लिए न ही आपको Netflix पर अकाउंट बनाने की ज़रूरत है और न ही सब्सक्रिप्शन लेने की.

इस फ़्री ऑफ़र के तहत Netflix की फ़्लैगशिप सीरीज़ Stranger Games सहित पॉपुलर फिल्म Bird Box तक देख सकते हैं. इसके अलावा व्हेन दे सी अस, लव इज ब्लाइंड और बॉस बेबी जैसे कॉन्टेंट हैं.

इस तरह का ऑफ़र पहले कभी नहीं

इससे पहले Netflix के तरफ़ से इस तरह का ऑफ़र पहले कभी नहीं दिया गया. हालांकि कंपनी के पास एक महीने का ट्रायल ऑफ़र ज़रूर था. हालांकि इसके लिए अकाउंट बना कर क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स भी भरनी होती थी. इसके अलावा कभी कभी कंपनी किसी सीरीज़ का एक एपिसोड फ़्री करती रही है.

Netflix के इस फ़्री ऑफ़र के तहत टोटल 10 फ़िल्में और सीरीज़ हैं. इन्हें देखने के लिए आप Netflix.com/in/watch-free पर जा सकते हैं. यहां आपको लॉग इन करने या साइन अप करने की जरूरत नहीं होगी और डायरेक्ट इन 10 सीरीज और फिल्मों में से कोई भी देख सकते हैं.

OTT प्लैटफ़ॉर्म आए दिन बढ़ रहे हैं, इसलिए Netflix के ऊपर भी नए ऑफर्स लाने का एक दबाव जैसा है. भारतीय मार्केट की बात करें तो कंपनी ने मोबाइल ऑनली प्लान काफ़ी पहले ही सस्ता कर दिया है.

हाल ही में Netflix ने अपना यूज़र इंटरफ़ेस हिंदी में भी लॉन्च कर दिया है. ये सिर्फ़ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड वाइड है. यानी कहीं भी Netflix का लैंग्वेज बदल कर अब हिंदी किया जा सकेगा.

सीबीआई ने रिया के मां- पिता से की 8 घंटे पूछताछ, कहा सच बताओ नहीं तो…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News