सभी फ़ोन को कच्चा चबा लेगा Motorola का धाकड़ Moto G54 5G Smartphone
Moto G54 5G Price In India | Moto G54 5G Price In Hindi Moto G54 5G की कीमत (Moto G54 5G Price In India) भारत में लांच होने को तैयार है.
Moto G54 5G
Moto G54 5G Price In India: Moto G54 5G की कीमत (Moto G54 5G Price In India) भारत में लांच होने को तैयार है. Moto G54 5G Smartphone को भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी मिल सकती है.
Moto G54 5G Specifications In Hindi | Moto G54 5G Launched Date
-इस फ़ोन में G54 में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लगभग 6,000mAh की बैटरी होगी.
-8 जीबी रैम और 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ निकलने की भी सूचना दे रही हैं.
-Moto G54 5G में डाइमेंशन 7020 चिपसेट का उपयोग होगा. यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है.
-Moto G54 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.
-इसके पीछे पैनल में OIS-समर्थ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होता है, जो किसी भी स्थिति में शानदार फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है.
-इसके अलावा 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसके साथ ही, डिवाइस एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी आता है जो सुरक्षा को बढ़ावा देता है.
-Moto G54 5G एक 6.5-इंच IPS LCD पैनल के साथ आता है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.
-इसके पीछे की ओर, ग्लास जैसी फिनिश और एल्यूमिनियम कैमरा हाउसिंग है.
Moto G54 5G Price in India
8GB + 128GB और 12GB + 256GB, की कीमतें क्रमशः 14,999 रुपये और 18,999 रुपये हो सकती हैं.