6,000mAh बैटरी के साथ Moto G60 की बिक्री भारत में शुरू, देखे कीमत और ऑफर्स

Moto G60 with 6,000mAh battery sale started in India, see price and offers Motorola ने पिछले ही हफ्ते Moto G60 को Moto G40 के साथ भारत में लॉन्च किया था। Moto G60 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू हो चुकी है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 108 Megapixel का प्राइमरी कैमरा है। फ़ोन में 6,000mAh की बैटरी है। Moto G60 6GB+128GB वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत 17,999 रुपया है। 

Update: 2021-04-27 15:48 GMT

Motorola ने पिछले ही हफ्ते Moto G60 को Moto G40 के साथ भारत में लॉन्च किया था। Moto G60 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू हो चुकी है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 108 Megapixel का प्राइमरी कैमरा है। फ़ोन में 6,000mAh की बैटरी है। Moto G60 6GB+128GB वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत 17,999 रुपया है। 

यह भी पढ़े: सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स पर दे रहा 10,000 रुपया तक की छूट, ऐसे उठाए सेल का फ़ायदा

Moto G60 Specifications: 

 

G60 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 120 इंच के रिफ्रेश रेट और 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.8 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,460 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में एक एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन भी है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC द्वारा संचालित है, साथ में 6GB  RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

फ़ोटो और वीडियो के लिए, Moto G60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर जिसमें f / 2.2 अपर्चर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।

Motorola के स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्लिक करे 

Moto G60 में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS / A-GPS, NFC, USB टाइप- C और 3.5mm का हेडफोन जैक है। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
फ़ोन में TurboPower 20 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,000mAh की बैटरी दी है।

OPPO के स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्लिक करे

Similar News