भारतीय महिला क्रिकेटर Mithali Raj ने बनाये 2 World Records, England से वन-डे मैच मे मिली उपलब्धि, खेल प्रेमियों में प्रसन्नता व्याप्त

नई दिल्ली। शनिवार का दिन भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian female cricketer) के नाम रहा। जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड बनाये है।  Indian female cricketer, Mithali Raj

Update: 2021-07-04 14:18 GMT

नई दिल्ली। शनिवार का दिन भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian female cricketer) के नाम रहा। जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड बनाये है। 

इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुये वनडे मैच में मिताली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। उनका रिकार्ड यही तक नही रूका बल्कि वे दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली कप्तान भी बन गई हैं।

317 मैचों में मिताली ने बनाये 10,337 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली राज (Mithali Raj) ने अब तक 317 मैच खेले है। जिसमें उन्होने 10,337 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिल क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा। चार्लोट ने 309 मैचों में 10,273 रन बनाये है।  

भारतीय खिलाड़ी बने टॉप रन स्कोरर

खबरो के मुताबिक अब पुरुष और महिला इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में टॉप रन स्कोरर भारतीय हो गए हैं। पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर 34,357 रन के साथ नंबर-1 हैं। महिला मे भारतीय खिलाड़ी मिताली राय हो गई है।

इंग्लैंड को हरा कर यह रिकार्ड किया अपने नाम

मिताली अब वनडे क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई। उनकी कप्तानी में यह भारतीय महिला टीम की 84वीं जीत रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ा। वह अब तक 83 जीत दिला चुके है। 

तीसरे वनडे में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

टी-20 से संन्यास

मिताली राज (Mithali Raj) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में संन्यास ले चुकी हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2364 रन हैं और वे इसकी ओवरऑल टैली में सातवें स्थान पर हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में मिताली राज (Mithali Raj) ने 11 मैचों में 44.60 की औसत से 669 रन बनाए हैं। टेस्ट में वे भारतीय महिला बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं।

Similar News