कोलकाता टेस्ट में भारत की 30 रन से हार, 15 साल बाद घर में साउथ अफ्रीका से पराजय
कोलकाता टेस्ट में भारत 30 रन से हारा। 15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को उसके घर में हराया। 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 93/9 पर सिमटा।;
- भारत को ईडन गार्डन्स टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से हार मिली।
- 15 साल बाद भारत अपने घर में साउथ अफ्रीका से कोई मैच हारा।
- 124 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम 93/9 तक ही पहुंच सकी।
- वॉशिंगटन सुंदर सर्वाधिक 31 रन बनाए, साइमन हार्मर ने 8 विकेट झटके।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 30 रन की हार झेलनी पड़ी। यह हार इसलिए भी विशेष मानी जा रही है क्योंकि भारतीय टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका से पिछली हार साल 2010 में नागपुर में मिली थी। यानी लगभग 15 साल बाद अफ्रीकी टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।
भारत 93 रन ही बना सका, कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए नहीं आए
साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने केवल 124 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए। पूरी टीम 9 विकेट पर केवल 93 रन ही बना सकी। कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे। एक दिन पहले उन्हें गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसकी वजह से वे रिटायर हर्ट हुए थे।
भारत की बल्लेबाजी में मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर साझेदारी नहीं कर पाया। साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने अपनी घातक स्पिन के दम पर कुल 8 विकेट झटके और भारत को घुटनों पर ला दिया।
टेम्बा बावुमा ने लगाई मैच की इकलौती फिफ्टी
यदि बात अफ्रीकी बल्लेबाजी की करें तो कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली। मुश्किल पिच पर उनकी यह पारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दोनों टीमों की चारों पारियों में यह मैच की इकलौती अर्धशतकीय पारी रही। बावुमा ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक बढ़त दिलाई।
मैच का पूरा हाल – दोनों टीमों की पारी दर पारी
पहली पारी – साउथ अफ्रीका: 159 रन
मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और पूरी टीम को केवल 159 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने कसी हुई गेंदबाजी की।
पहली पारी – भारत: 189 रन
जवाब में भारत ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। कई खिलाड़ी सेट होने के बाद आउट हुए। भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त जरूर हासिल की, जो मैच के हिसाब से उपयोगी थी, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
दूसरी पारी – साउथ अफ्रीका: 153 रन
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण कैच छूटने से साउथ अफ्रीका ने 153 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान बावुमा की नाबाद 55 रन की पारी निर्णायक साबित हुई।
दूसरी पारी – भारत: 93/9
124 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई। बल्लेबाज स्पिन और उछाल दोनों के सामने जूझते नज़र आए। टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर सभी मिलकर 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। सुंदर की जुझारू पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
साइमन हार्मर का मैच पर कब्जा – 8 विकेट लेकर भारत को झकझोरा
साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर इस मैच के सबसे बड़े सितारे रहे। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए और हर महत्वपूर्ण मोड़ पर भारत को बड़ा झटका दिया। खासतौर पर भारतीय मिडिल ऑर्डर उनके सामने बिल्कुल टिक नहीं पाया। हार्मर ने पिच की हर हलचल का फायदा उठाया और भारत को लगातार बैकफुट पर रखा।
कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई मुश्किलें
शुभमन गिल का बल्लेबाजी के लिए न उतर पाना भारतीय टीम पर भारी पड़ा। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को भी सब्स्टीट्यूट बल्लेबाजी की अनुमति नहीं मिल सकती थी। ऐसे में भारत केवल 10 खिलाड़ियों की बल्लेबाजी के साथ मैदान में उतरा, जो किसी भी टेस्ट मैच में बड़ा अंतर पैदा कर देता है।
भारत की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश।
हार के बाद भारतीय टीम के सामने उठे सवाल
भारत की हार के बाद टीम की तैयारी, टीम संयोजन, बल्लेबाजों की तकनीक और चोट प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। घरेलू जमीन पर लगातार मजबूत प्रदर्शन करने वाली टीम का इस तरह कम स्कोर पर सिमट जाना चिंताजनक है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को घरेलू परिस्थितियों में अधिक अनुशासित बल्लेबाजी की जरूरत है।
FAQs – India vs South Africa Kolkata Test 2025
1. भारत कितने रनों से कोलकाता टेस्ट हारा?
भारत यह मैच 30 रन से हारा।
2. भारत की पिछली घरेलू हार साउथ अफ्रीका से कब हुई थी?
साल 2010 में नागपुर टेस्ट में।
3. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
वॉशिंगटन सुंदर ने 31 रन बनाए।
4. मैच में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने कुल 8 विकेट चटकाए।