छात्रावास अधीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की कार्रवाई

सीधी में छात्रावास अधीक्षक अशोक पांडे को लोकायुक्त रीवा टीम ने रिटायर्ड शिक्षक से GPF फाइल पास करने के बदले 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ जारी।;

Update: 2025-11-06 11:27 GMT
सीधी में छात्रावास अधीक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा रिटायर्ड शिक्षक की GPF फाइल पास करने के बदले मांगी थी 10 हजार की रिश्वत लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी, विजुअल जारी नहीं किए गए

सीधी में छात्रावास अधीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिहावल स्थित अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास क्रमांक-2 के अधीक्षक अशोक पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह रिटायर शिक्षक की GPF फाइल पास करने के नाम पर ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था।

रिटायर्ड शिक्षक से मांगी थी घूस

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता वशिष्ठ मुनि द्विवेदी टिकरी (थाना मड़वास) के निवासी हैं और कुछ महीने पहले ही इसी छात्रावास में शिक्षक के रूप में सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। आरोपी अधीक्षक ने उनकी भविष्य निधि (GPF) फाइल पास करने के बदले उनसे रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त टीम ने की ट्रैप कार्रवाई

शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पहले गोपनीय जांच की। आरोप सही पाए जाने पर आज दोपहर करीब एक बजे 12 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। जब शिकायतकर्ता तय राशि लेकर अधीक्षक के पास पहुंचे, उस समय आरोपी परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहा था। भीड़ की आड़ में बचने की कोशिश के बावजूद टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते ही दबोच लिया।म ने कोई विजुअल जारी नहीं किए। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रेस्ट हाउस में रखा गया है।

पूछताछ जारी, विजुअल जारी नहीं

लोकायुक्त निरीक्षक उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अपनी तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक न करने का अनुरोध किया, जिसके चलते टीम ने कोई विजुअल जारी नहीं किए। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रेस्ट हाउस में रखा गया है।


FAQs

Q1. आरोपी अधीक्षक को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया?

उसे रिटायर्ड शिक्षक से GPF फाइल पास करने के बदले ₹10,000 रिश्वत लेते पकड़ा गया।

Q2. कार्रवाई कहाँ की गई?

यह कार्रवाई सिहावल स्थित अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास क्रमांक-2 में हुई।

Q3. क्या आरोपी को जेल भेजा गया है?

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। आगे की प्रक्रिया कोर्ट और जांच पर आधारित होगी।

Tags:    

Similar News